undefined

प्रधानी लड़ने के लिए रणधीर ने छोड़ी नगर पालिका परिषद की नौकरी

मोरना ब्लाक के गांव रसूलपुर से लड़ेंगे प्रधान पद का चुनाव चेयर पर्सन को सौंपा नौकरी से इस्तीफा

प्रधानी लड़ने के लिए रणधीर ने छोड़ी नगर पालिका परिषद की नौकरी
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह गर्म आ चुका है इसमें एक चौंकाने वाली खबर शनिवार को सामने आई अपने गांव से प्रधान पद का चुनाव लड़ने के लिए एक व्यक्ति ने नगर पालिका परिषद की नौकरी छोड़ दी इस व्यक्ति द्वारा अपना इस्तीफा चेयर पर्सन को सौंपा गया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दिए जाने का आग्रह किया गया है।

रणधीर सिंह लिपिक के द्वारा अपने रसूलपुर गांव पंचायत के प्रधान पद का चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लेना एक निर्भीकता पूर्ण साहसी निर्णय लिया है l रणधीर सिंह स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ पंजीकृत उत्तर प्रदेश शाखा नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के संरक्षक भी है l रणधीर सिंह ने आज नगर पालिका परिषद की नौकरी से इस्तीफा चेयर पर्सन अंजू अग्रवाल को उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचकर सौंप दिया इस दौरान पालिकाध्यक्ष के स्टेनो गोपाल त्यागी भी मौजूद रहे।


रणधीर सिंह पुत्र नकली सिंह निवासी गांव रसूलपुर अगस्त 1996 से नगर पालिका परिषद में लिपिकीय संवर्ग कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं रणधीर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा चेयर पर्सन को सौंप दिया उन्होंने बताया कि वह अपने गांव रसूलपुर से ग्राम प्रधान पद पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं चुनाव लड़ने के लिए वह नौकरी पर नहीं बने रह सकते हैं इसलिए उनको नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान की जाए रणधीर सिंह मूल रूप से निर्माण विभाग में अधिष्ठान लिपिक के रूप में कार्यरत हैं जबकि वर्तमान में उनके द्वारा कर विभाग के बाद संबंधी कार्य संपादित किए जा रहे थे उन्होंने इस्तीफे के साथ कहा कि कर विभाग के बाद संबंधी पत्रावली या उनके अधीन है चेयर पर्सन के आदेश पर उन पत्रावली ओं को संबंधित कर्मचारी को सौंप दिया जाएगा।

Next Story