अपडेट-बिजनौर से कादिर राणा के टिकट में आया नया झोल?
पार्टी ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी बदलते हुए संशोधित लिस्ट जारी की है।

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आखिरकार चर्चाओं के अनुसार बिजनौर सीट से अपना पूर्व घोषित प्रत्याशी बदल दिया है। पार्टी ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी बदलते हुए संशोधित लिस्ट जारी की है। हालांकि सोशल मीडिया पर सपा की यह सूची वायरल होने के साथ ही एक सियासी सनसनी बन गई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी पुष्टि भी नहीं की। इसके बाद पार्टी को भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सूची को लेकर सफाई और संदेश सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आकर जारी करना पड़ा। जिसमें इस सूची को फेक बताया गया है।
रविवार को सोशल मीडिया पर सपा की एक सूची जारी हुई, इसमें दावा किया गया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजनौर सहित तीन सीटों पर नये प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें बिजनौर सीट से पूर्व घोषित प्रत्याशी यशवीर सिंह के स्थान पर अब मुजफ्फरनगर से 2009 में सांसद निर्वाचित रहे कादिर राणा को प्रत्याशी के रूप में शामिल किया गया। इसके साथ ही मेरठ सीट से सरधना विधायक अतुल प्रधान और सुल्तानपुर सीट से अब चंद्रभानू सिंह उर्फ सोनू को टिकट दिये जाने का दावा किया गया था।
यह सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खबरों की सुर्खियों में आई तो सपा का शीर्ष नेतृत्व भी सकते में आ गया। स्थानीय स्तर पर सपा के नेताओं ने भी प्रत्याशियों को बदले जाने की खबर की जानकारी होने से इंकार किया तो वहीं सपा के सोशल साइट फेसबुक पर दिये गये संदेश ने इस सूची को फर्जी साबित करने का काम किया है। इसमें सावधान रहने की हिदायत के साथ सपा नेतृत्व ने कहा कि प्रत्याशियों के लिए पार्टी की फेसबुक और एक्स साइटों पर जारी सूची ही अधिकृत है, इसके अलावा दूसरी जो भी सूची या खबर सोशल मीडिया पर चल रही हैं, वो फर्जी हैं।