undefined

बंद हो रहा ये बैंक, एक लाख नौकरियों पर मंडराया खतरा

बंद हो रहा ये बैंक, एक लाख नौकरियों पर मंडराया खतरा
X

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी रेगुलेटर्स द्वारा सिलिकान वैली बैंक को बंद करने के आदेश देने के बाद इसके कई स्टार्टअप और नौकरियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

एक अमेरिकी प्रौद्योगिकी स्टार्टअप त्वरक वाई रेगुलेटर ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन और अन्य को चिट्ठी लिख कर इस बात की जानकारी दी है और इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है। बता दें कि अमेरिकी ट्रेजरी सचिव को लिखी गई चिट्ठी में इस बात की चिंता जताई गई है कि इस वित्तीय संकट के कारण करीब 1 लाख कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है और करीब 10 हजार से स्टार्टअप पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। वाई काम्बिनेटर के अध्यक्ष और सीईओ गैरी टैन द्वारा लिखी गई चिट्ठी को 1,200 से अधिक सीईओ और 56,000 से अधिक कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

Next Story