KANWAR YATRA-दस जुलाई की रात से यातायात पर लग जायेगा प्रतिबंध, जानिए डायवर्जन प्लान...
कांवड़ यात्रा के लिए दस जुलाई की रात से भारी और हल्के वाहनों के हाईवे और राज्य मार्गों पर आवागमन के लिए दो चरणों में होगा डायवर्जन

X
Dilsad Malik2025-07-03 08:46:02.0
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा 2025 की व्यवस्था और तैयारियों को लेकर शासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी कमर कसनी शुरू कर ली है। दस जुलाई को सावन माह लग जाने के साथ ही आधी रात से हाईवे पर यातायात पर प्रतिबंध भी लागू हो जायेगा। इस बार यह प्रतिबंध भारी और हल्के वाहनों के लिए दो चरणों में लगाने की योजना बनाई गई है। इस बार प्रशासन का मानना है कि सावन के पहले दिन से ही भारी भीड़ सड़कों पर उतरेगी, क्योंकि करीब एक माह से शिव भक्त कांवड़ियों का उत्तराखंड से गंगाजल लेकर आना लगातार जारी है।
आप भी जानिए कांवड़ यात्रा का यह यातायात डायवर्जन प्लान.....
Next Story