undefined

पालिकाकर्मी रचित शर्मा का हृदयगति रुकने से निधन

पालिकाकर्मी रचित शर्मा का हृदयगति रुकने से निधन
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के जलकल विभाग में कार्यरत रचित शर्मा सोनू का आज सुबह हृदयगति रुकने से दुखद निधन हो गया । वे मात्र 37 वर्ष की आयु में ही इस दुनिया को छोड़ गए।

इस दुखद समाचार की जानकारी मिलते ही पालिका कर्मचारियों में शोक छा गया और बड़ी संख्या में उनके आवास पर दुख व्यक्त करने के लिए पहुंचे । आज शाम 4 बजे नई मंडी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आज सुबह तबीयत खराब होने पर रचित शर्मा को डॉक्टर आरबी सिंह के यहां ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई, और रचित शर्मा ने दम तोड़ दिया गया । रचित शर्मा के रिश्तेदार शलभ कौशिक एडवोकेट ने बताया कि रचित शर्मा का निधन हृदयगति रुकने से हुआ है और उनका आज शाम 4 बजे नई मंडी, भोपा रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा मोहल्ला अग्रसेन विहार स्थित आवास से प्रारंभ होकर नई मंडी श्मशान घाट पर पहुंचेगी।

Next Story