undefined

ईंट भट्टे की चिमनी फटी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 लापता व 13 घायल, पीएम ने जताया शोक

ईंट भट्टे की चिमनी फटी, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 लापता व 13 घायल, पीएम ने जताया शोक
X

चंपारण। मोतिहारी में बहुत ही दर्द विदारक घटना घटित हुई, जिसमें ईंट भट्ठे की चिमनी में विस्फोट हो गया और उसमें सात मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनांे घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर पीएम मोदी व मुख्यमंत्री नितेश ने शोक जताया है। बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया बचाव अभियान भी जारी है। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर कई फायर टेंडर काम कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मोतिहारी में एक ईंट भट्ठा विस्फोट में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा ष्मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से पीड़ितों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी।ष् घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना।

Next Story