undefined

भडकाऊ भाषण देने पर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

भडकाऊ भाषण देने पर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई
X

बेगलूरू। मंगलवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटक्ष करते हुए कहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है, तो राज्य का विकास रिवर्स गियर में होगा और यहां पर फिर से दंगे होंगे, जिस पर कांग्रेस ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग की है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अमित शाह के खिलाफ हाईग्राउंड पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story