बेटी, दामाद व ससुर को गोलियों से भूना, परिजनों ने लगाई आधा दर्जन घरों में आग
कौशांबी। देर रात झोपडी में सो रहे तीन लोगों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार किया। जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला, तो उन्होंने आधा दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार संदीपन घाट कोतवाली के पंडा चैराहा में बृहस्पतिवार की रात झोपड़ी मे सो रहे ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने पड़ोस के दर्जन भर घरों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। सूचना के बाद चायल और सिराथू सीओ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर हालात को काबू करने में लगे हैं। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। एडीजी भानु भास्कर, आईजी चंद्रप्रकाश, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए हैं। पीड़ित परिवार के लोग आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग कर रहे हैं। छबिलवा निवासी होरीलाल ;62द्ध की पंडा चैराहा पर मौजूद जमीन का आसपास के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा है। कोखराज कोतवाली के कंकराबाद में ब्याही बेटी बृजकली (22) व दामाद शिवसागर (26) भी इसी झोपड़ी में रहते थे। शिवसागर ने पास में ही किराए की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा था। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पडताल में लग गई है।