आयकर विभाग ने की मुख्तार अंसारी की डेढ़ करोड़ की संपत्ति अटैच
X
Kuldeep Singh2023-10-01 10:04:34.0
लखनऊ। आयकर विभाग का डंडा मुख्तार अंसारी की बेनामी सम्पत्ति पर चल गया और उसकी करोडों रूपये की सम्पत्ति को अटैच कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी यह संपत्ति लखनऊ के डालीबाग इलाके में स्थित है। इसके पहले गाजीपुर पुलिस भी इस संपत्ति को कुर्क कर चुकी थी। लखनऊ कैंट थानाक्षेत्र में हमले के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी ने गवाह की गवाही न कराने की मांग की। आशंका जताई है कि गवाह टूट सकता है। एमपी-एमएलए के विशेष न्यायाधीश हरबंस नारायण ने मुख्तार के गवाह रमेश की गवाही को समाप्त कर दिया। अगली गवाही के लिए 16 अक्तूबर की तारीख तय की है।
Next Story