इस्राइली सेना का हमला, 45 फलस्तीनी लोगों ने तोड़ा दम
Kuldeep Singh6 Dec 2023 9:58 AM GMT
तेल अवीव- इस्राइल.हमास के बीच विराम के बाद एक बार फिर युद्ध शुरू हो गया है। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इस्राइली सेना ने एक बार फिर दक्षिणी गाजा के प्रमुख शहर पर हमला कियाए जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई। हमले के कारण कई लोग घायल हो गए। इस्राइली सेना के दक्षिणी कमान के कमांडर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने बताया कि दक्षिणी गाजा में जमीनी अभियान की शुरुआत के बाद से यह सबसे तीव्र हमला था। उन्होंने कहा कि इस्राइली सेनाएं दक्षिणी गाजा के जबालियाए पूर्व शुजैय्या और खान यूनिस में घुस चुके हैं। वहींए हमास की अल.कासिम ब्रिगेड ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने 24 इस्राइली सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया है। खान यूनिस में स्नाइपर्स ने इस्राइली सैनिकों को निशाना बनाया हैए जिसमें से कई सैनिकों की मौत हो गई।
Next Story