चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों की मौत

X
Kuldeep Singh9 July 2025 3:26 PM IST
जयपुर- चुरू के रतनगढ़ में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर मलबा बिखरा पड़ा है। राजस्थान के चुरू में भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है। चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मौके पर राजलदेसर पुलिस को भेजा गया हैं। मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं।
Next Story