महिलाओं को टिकट देने के चलते कटा लालवानी का टिकट: मंत्री विजयवर्गीय
इंदौर- लोकसभा सीट का टिकट होल्ड किए जाने बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा महिला पदाधिकारियों से कहा कि आप में से कई लोग विधायक, सांसद बनने वाले है। लोकसभा में 33 प्रतिशत, विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री ने किया हैै। फिर विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे तो उड़ती-उड़ती यह भी खबर मिली है कि सांसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कटा है,क्योकि यहां से किसी महिला को टिकट देना है। इंदौर से महिला सांसद होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि महिला को लड़ाओ तो सेफ सीट देखो । बाद में विजयवर्गीय नेे हाॅल मेें मौजूद महिलाओं से कहा कि कौन कौन चुनाव लड़ना चाहता है। हाथ ऊंचे करे। बिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए यह बात कही।