गंगा नदी में गिरी मैक्स गाड़ी, 11 लोग बहे, 3 शव बरामद, 5 को किया रेस्क्यू, बाकियों की तलाश
देहरादून। एनएच 58 पर ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे पर एक बडा हादसा हो गया, जब एक मैक्स गाडी गंगा नदी में गिर गई, जिसमें लगभग 11 लोग सवार थे। घटना सूचना पर प्रशासन ने तीन लोगों के शव बरामद कर लिये। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से आज सुबह करीब 3 बजे एनएच 58 पर ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे पर गूलर के पास हादसा हुआ है। सुबह श्रीनगर दृबद्रीनाथ हाईवे पर एक मैक्स गाड़ी के गंगा नदी में समाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। रेस्क्यू में लगी एडीआरएफ के अनुसार डाइवर्स ने नदी से अभी तक तीन यात्रियों के शव बरामद कर लिए हैं। गाड़ी में ड्राइवर समेत दिल्ली, हरियाणा, बिहार और हैदराबाद के 11 यात्री सवार थे। इनमें से 5 यात्रियों को रेस्क्यू करके हास्पिटल में भेज दिया गया है जबकि 6 लापता सवार में से तीन शव बरामद हुए हैं। तीन की तलाश अभी भी जारी है। टीम द्वारा बचाये गये लोगों में बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष, आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष , प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष, रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार, हरियाणवी वाइफ आफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष शामिल है। गाडी का चालक भी लापता है। को किया