undefined

खनन माफियाओं ने किया तहसीलदार पर जानलेवा हमला

खनन माफियाओं ने किया तहसीलदार पर जानलेवा हमला
X

आगरा। अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार पर खनन माफियाओं ने लाठींडों से जानलेवा हमला कर दिया। माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद थे कि उन्हें किसी का खौफन नहीं था। हालात इतने बिगडे की तहसीलदार को वहां से अपनी जान बचाकर भागना पडा। माफियाओं ने उनकी गाडी भी तोड दी। जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के नहटोली गांव में अवैध खनन की सूचना तसीलदार को मिली थी। इसके बाद मौके पर तहसीलदार प्रवेश कुमार और नायब तहसीलदार विपिन कुमार पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने की कोशिश की। इस पर खनन माफिया ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। जेसीबी चढ़ाने की भी कोशिश की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और राजस्व विभाग की टीम ने 7 ट्रैक्टर जब्त किए। तहसीलदार प्रवेश कुमार ने बताया, जानकारी मिली थी कि नहटौली गांव में बडेघ् स्तर पर अवैध खनन होता है। जिसके बाद रात करीब साढ़े 10 बजे हम अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली खनन करके मिट्टी ले जाता हुआ दिखाई दिया। मौके पर जेसीबी भी था और हमने ट्रैक्टर को रुकवा दिया। जब हमने उन्हें रोकने की कोशिश की तो खनन माफिया बौखला गए और जेसीबी से सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद बड़ी मुश्किल से हम अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाए। वहीं जेसीबी सवार माफिया जब हम तक पहुंच नहीं सका तो वो जेसीबी लेकर मौके से भाग गया।

Next Story