ट्वीट कर फिर माहौल गरमाया, धर्म की आड़ में की जाती है टिप्पणीः मौर्य
लखनऊ। कई दिनों से माहौल गरमाया हुआ है और कई लोग बयानबाजी करने में लगे हुए है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि इंडियंस आर डाग कहकर अंग्रेजों ने जो अपमान व बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी के साथ की थी उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणी महिलाओं व शुद्र समाज को की जाती है। उसका दर्द भी महिलाएं और शुद्र समाज ही समझता है। अन्य कोई उनकी पीडा क्या समझेगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर ट्वीट कर सियासी माहौल को गरमाने का प्रयास किया है। उन्होंने लिखा कि इंडियंस आर डाग कहकर अंग्रेजों ने जो अपमानव बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से किया था। उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणी महिलाओं व शुद्र समाज को की जाती है। उसका दर्द भी महिलाएं और शुद्र समाज ही समझता है। उन्हांेने कहा कि ऐसी टिप्पणी क्यों की जाती है, जिससे दसरे लोगों को ठेस पहुंचती है। क्या यह जरूरी है?