undefined

इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने थानाभवन में संभाला प्रभारी का चार्ज

मुजफ्फरनगर में साढ़े तीन साल तैनात रहकर पाई कई बड़ी उपलब्धियां, अब गन्ना मंत्री के पैतृक कस्बे में मिली तैनाती

इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने थानाभवन में संभाला प्रभारी का चार्ज
X

शामली। अपनी इंवेस्टीगेटिव पुलिसिंग के जोर पर कई बड़े और ब्लाइंड केस की अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाने में माहिर माने जाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कपरवान को एसएसपी सुकीर्ति माधव मिश्र ने थानाभवन थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गृह जनपद में उनको अपराध उन्मूलन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 15 दिनों से थानाभवन थाना प्रभारी की कुर्सी खाली चल रही थी। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने आज चार्ज ग्रहण कर लिया है। उनको मुजफ्फरनगर में दो थानों में साढ़े तीन साल से ज्यादा समय तक प्रभारी के रूप में हासिल की गई उपलब्धियों के लिए याद किया जाता है।

मुज़फ्फरनगर में तैनाती की समयावधि पूरी करने के कारण इंस्पेक्टर अनिल कपरवान का तबादला शामली जनपद के लिए कर दिया गया था। नई मण्डी में थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने तबादले के बाद गुड व्यापारी नन्द किशोर के घर हुई भीषण डकैती का पर्दाफाश कर वाहवाही लूटी थी। इसके बाद एसएसपी ने उनको शामली जनपद के लिए रिलीव कर दिया था। तेज तर्रार इन्स्पेक्टर के रूप में पहचान रखने वाले अनिल कपरवान ने अब शामली जनपद के महत्वपूर्ण थाने थानाभवन का चार्ज संभाला है। मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर और नोएडा सहित अन्य जिलों में क्राइम कंट्रोल में अनिल कपरवान माहिर रहे हैं। बदमाशों के लिए अनिल कपरवान जितने सख्त मिजाज नजर आते हैं, मित्र पुलिस के रूप में वह आम जनता और जरूरतमंद लोगों के लिए उतना ही कोमल हृदय भी रखते हैं। उनको एनकांउटर स्पेशलिस्ट के साथ ही साइबर क्राइम कंट्रोल में एक विशेष मुकाम हासिल है। थानाभवन में चार्ज संभालने पर पुलिसकर्मियों, स्टाफ, गणमान्य लोगों सहित क्षेत्रीय पत्रकारों ने किया फूलमालाएं पहनकर और बुके भेट कर स्वागत किया। इस दौरान थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने कहा कि क्राइम कंट्रोल और अपराधियों पर लगाम लगाना प्राथमिकता में होगा। क्षेत्रवासियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग कर आगामी त्याहारों को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की।

Next Story