पंकज मलिक ने कराया अनिल विधायक प्रकरण का पटाक्षेप

X
Dilsad Malik5 Sept 2022 9:04 AM IST
मुज़फ़्फ़रनगर। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉ इसरार अल्वी द्वारा दो दिन पूर्व पुरकाजी विधायक अनिल कुमार का पुतला दहन व टिप्पणी की गई थी। इस मामले को लेकर सपा और रालोद में खींचतान शुरू हो गयी। सपा के विधायक पंकज मलिक ने इस मामले में समझौता कराते हुए पटाक्षेप करा दिया है। इसरार अलवी ने अब रालोद विधायक अनिल कुमार को अपना बड़ा भाई बताया।
देर रात इसमे चरथावल विधायक पंकज मलिक ,वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा सुमित खेड़ा , गौरव जैन , साजिद हसन , शलभ गुप्ता , शमशेर मलिक, नंदू शर्मा, सलीम मलिक , असद पाशा व अन्य सपा के लोगों द्वारा बैठकर मन मुटाव दूर करा दिये गए है। डॉ इसरार अल्वी ने विधायक अनिल कुमार को अपना बड़ा भाई मानते हुए आक्रोश में हुई अपनी गलती को माना व विधायक अनिल कुमार ने डॉ इसरार अल्वी को सम्मान देते हुए गले लगा कर गिले-शिकवे दूर किए।
Next Story