undefined

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कैच द रेन गोष्ठी आयोजित

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कैच द रेन गोष्ठी आयोजित
X

मुजफ्फरनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जन्म जयंति तक "17 सितम्बर से 2 अक्टूर 2022 तक" निमित्त सेवा के विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से "सेवा पखवाडा" मनाया जा रहा है।

इस निमित्त जनपद में आज सभी 9 विकास खण्डो पर सभी "जल ही जीवन" (जागरूकता अभियान) "जल संरक्षण" एवं "कैच द रेन" हेतु गोष्ठी की गई और सभी मण्डलो में घर-घर सम्पर्क कर "जल संरक्षण" के तरीकों व पत्रक बांटकर जागरूक किया गया।

इस निमित्त सदर ब्लॉक में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, जिला मंत्री पिछडा मोर्चा विजय वर्मा, मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र पाल, महेश सैनी की उपस्थिति में गोष्ठी की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी को "जल संरक्षण" की उपयोगिता के महत्व के बारे में विस्तार से वर्णन किया और बताया कि "जल ही जीवन" है इसका दुरुप्रयोग ना हो और वर्षा जल संरक्षण से सम्बन्धित "कैच द रेन" के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया।

भाजपा के जिला मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक सुधीर खटीक के बताया कि जिले के सभी 9 ब्लॉको पर गोष्ठी व जिले के प्रत्येक मण्डलो में घर-घर सम्पर्क कर "जल संरक्षण" के तरीकों व पत्रक बांट कर जागरूक किया और जिले सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसी प्रकार मोरना ब्लॉक पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल व ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी व हरपाल महार, चरथावल ब्लॉक पर जिला महामंत्री विनीत कात्यायन व संजय धीमान, ब्लॉक बघरा में सदस्य पिछडा आयोग सपना कश्यप व रामकुमार कश्यप, खतौली ब्लॉक में पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी व बिजेन्द्र पांचाल, बुढाना ब्लॉक में विनोद सैनी व रामनरेश, शाहपुर ब्लॉक में पूर्व विधायक उमेश मलिक व नवनीत पाल, जानसठ ब्लॉक में पूर्व सासद सोहनवीर व जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुन्दरपाल, पुरकाजी ब्लॉक में पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।

Next Story