undefined

मुजफ्फरनगर....सर शादीलाल डिस्टलरी ने लगाया कांवड सेवा शिविर

शहर से गुजर रहे शिवभक्त कांवडियों को शीतल पेय और फल बांटकर कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया स्वागत।

मुजफ्फरनगर....सर शादीलाल डिस्टलरी ने लगाया कांवड सेवा शिविर
X

मुजफ्फरनगर। कांवड यात्रा के दौरान अब जिस प्रकार शहर में शिवभक्त कांवडियों का सैलाब उमड़ रहा है, उसी तेजी के साथ सेवा का सिलसिला भी बढ़ने लगा है। शहर में शिवभक्तों की सेवा के लिए नित्य प्रतिदिन लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं। सेवा के इसी क्षेत्र में अब सर शादीलाल डिस्टलरी एण्ड कैमिकल वर्क्स ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है। आज कंपनी की ओर से दो दिवसीय कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया है। इस दौरान शहर से गुजरते कांवडियों को फल और शीतल पेय वितरित करते हुए सेवा की गयी।

शुक्रवार को रुड़की रोड पर सर शादीलाल डिस्टलरी एण्ड कैमिकल्स वर्क्स (ए यूनिट ऑफ एसवीपी इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर) द्वारा कांवड यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान किया। कंपनी की ओर से रुड़की रोड पर स्थित मुख्य कार्यालय के सामने दो दिवसीय कांवड सेवा शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर का उद्घाटन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक दिग्विजय शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक संजीव ठाकुर और क्रेडिट मैनेजर कपिल कुमार भी उपस्थित रहे।


शिविर में अतिथियों का कंपनी के डायरेक्टर हरशरण गुप्ता ने स्वागत किया। शिविर में शिवभक्त कांवडियों की सेवा करने में शुशान्त मिश्रा एवीपी फाइनेंस, एमके काम्बोज, भगत सिंह एवीपी (वर्क्स), सुनील जैन, अरविन्द कुमार डीजीएम, मैनेजर ट्रेजरी संजय गर्ग, पुष्पित बंसल डिप्टी मैनेजर, संजय कुमार स्टोर मैनेजर, योगेश कुमार, हरीश चन्द्र यादव (विधि अधिकारी), अशोक यादव असिस्टेंट मैनेजर, शैलेश यादव, शैलेश सिंह, दिनेश रणधावा, रविन्द्र, रजनेश कुमार, सुनीता, देवेन्द्र कुमार, गौतम, राजेन्द्र, नसीम, इस्लामुदीन, सतीश, जोगेन्द्र और बबलू आदि जुटे रहे। शिविर से पूर्व कंपनी के डायरेक्टर हरशरण गुप्ता ने अन्य लोगों के साथ शिविर से पैदल शिव मूर्ति पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को प्रसाद चढ़ाया और जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की।

Next Story