undefined

टयूबवैल का सामान चोरी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

तितावी पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का अनावरण, शहर कोतवाली पुसिल ने पकड़े सट्टेबाज

टयूबवैल का सामान चोरी करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। आज जनपद पुलिस ने अपराध उन्मूलन में बेहतर रिजल्ट देते हुए कई गुडवर्क किये। इनमें तितावी पुलिस ने जहां चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए किसानों के नलकूपों से चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शहर कोतवाली पुलिस ने भी कई सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया हैै।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र तितावी के जंगल से विगत कई दिनों से टयूबवैल के सामान चोरी की घटनाएं कारित हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गये थे। थाना तितावी प्रभारी मुकेश सौलंकी ने बताया कि इन चोरी की वारदातोें का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। आज पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 05 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मुनव्वर पुत्र मजरू, नबी हसन उर्फ नविया पुत्र मजरु, आमिर उर्फ भैया पुत्र नफीस, जुबैर पुत्र मुस्तफा निवासीगण मोहल्ला वेरियान कस्बा बघरा थाना तितावी और सनव्वर पुत्र नूर हसन निवासी मुरादपुरा थाना तितावी हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदात में चुराये गये 25 किलोग्राम तांबे का तार तथा 1000 रूपये नकद बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि इन चोरों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।


दूसरी ओर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में रामलीला टीला चौकी इंचार्ज ब्रह्मजीत सिंह ने सट्टा करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर 7 सटोरियों को मय रुपये व उससे सम्बन्धित सामान बरामद कर जेल भेजा हैं। मुखबिर की सूचना पर रामलीला टिल्ला से चौकी प्रभारी ब्रह्मजीत सिंह व उनकी टीम ने नत्थू राम पुत्र शिव कर्ण निवासी रामलीला टिल्ला, विजय उर्फ कल्लू पुत्र जय कुमार निवासी रामलीला टिल्ला, प्रबल जौहरी पुत्र अनिल जौहरी निवासी रामलीला टिल्ला, मांगेराम पुत्र प्रकाश निवासी रामलीला टिल्ला, विष्णु पुत्र जगदीश निवासी रामलीला टिल्ला, सुधीर पुत्र सुरेश चंद निवासी लोफर वाली गली रामलीला टिल्ला और सोनू पुत्र प्रकाश निवासी गौशाला रोड हनुमान चौक मुजफ्फरनगर को 4125 रुपये नगद व पर्चा सट्टा, गत्ता पेन आदि के साथ गिरफ्तार किया।

Next Story