undefined

चंद्रमोहन की किसान महापंचायत में मोरना से आएंगे 1000 ट्रैक्टर

आगामी 26 सितंबर 2021 को हिन्द मजदूर किसान समिति के सौजन्य से जी ० आई ० सी ० मैदान मुजफ्फरनगर में होने वाली राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर काम किया जा रहा है।

चंद्रमोहन की किसान महापंचायत में मोरना से आएंगे 1000 ट्रैक्टर
X

मुजफ्फरनगर। बुधवार को हिन्द मजदूर किसान समिति के जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह मोरना ने बताया कि आगामी 26 सितंबर 2021 को हिन्द मजदूर किसान समिति के सौजन्य से जी ० आई ० सी ० मैदान मुजफ्फरनगर में होने वाली राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत में मोरना क्षेत्र से 1000 ट्रैक्टरों की तैयारी की गयी है इसके लिये मोरना क्षेत्र के किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है ।


हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रवक्ता अमित मौल्लाहहेडी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह के आह्वान पर बुलायी गयी इस राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत में समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन व गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक व अन्य संगठन भी उपस्थित रहेंगे ।


आगामी महापंचायत में हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा किसान की खुशहाली के लिये कुछ मांगों को लेकर आवाज उठायी जायेगी जो निम्न हैं । 1. किसानों की खुशहाली के लिये गन्ने का रेट बढ़ाया जाना चाहिये और समय पर भुगतान की सुविधा हो । 2. बिजली का रेट आधा हो । 3. आज उत्तर प्रदेश का किसान आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त है । आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से फसल बर्बाद हो रही है । अतः इस समस्या का स्थायी समाधान हो । 4. किसान अपने जीवन में केवल एक बार ही ट्रैक्टर ले पाता है अतः किसान के ट्रैक्टर पर प्रतिबन्ध न लगे चाहे वो 50 साल पुराना हो । 5. कम्पनियां न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) से कम पर खरीद न करें । छोटे व्यापारियों व अन्य ( मजदूर आदि ) को न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) की हो । 6. हाईकोर्ट की एक बैन्च मेरठ में लायी जाये जिससे किसानों को हाईकोर्ट से न्याय मिलने में आसानी हो । 7. देश में केवल विद्यार्थी के लिये पढ़ाई , दवाई एक समान व साधन सहित फ्री करायी जाये ।


इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र ककरौली , ब्लॉक अध्यक्ष पंकज भोकरहेड़ी , ब्लॉक उपाध्यक्ष रजत बसेड़ा विजय मोरना , रजत बहुपुरा , नरेश तोफीर , संजीव मोरना , श्रवण तिस्सा , शनिदयाल तिस्सा , राजेन्द्र भोकरहेड़ी , ज्ञानेन्द्र भोकरहेड़ी , मिन्टू तोफीर , हीरालाल बहुपुरा , सुभाष बहुपुरा , अरूण मोरना , अजय मोरना , अंकित मोरना , रवि बहुपुरा मनोज बहुपुरा , सचिन तिस्सा , विपिन तिस्सा इत्यादि उपस्थित रहे ।

Next Story