undefined

नई टीचर्स के बीच पहुंच अंजू अग्रवाल ने बढ़ाया उत्साह

नई टीचर्स के बीच पहुंच अंजू अग्रवाल ने बढ़ाया उत्साह
X

मुजफ्फरनगर। चेयरमैन एवं प्रबंधक नगर पालिका कन्या इंटर कज्ञलेज श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा आज नगर पालिका कन्या इंटर कज्ञलेज पहुंचकर नई ज्वाइनिंग टीचर्स से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा आप लोगों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि आप जो भी बच्चों को पढ़ाएंगे और सिखाएंगे बच्चे वही सीखेंगे और पढ़ेंगे और यही बच्चे आगे जाकर देश का भविष्य बनेंगे।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि मैं आप लोगों से उम्मीद करती हूं आप लोग बहुत अच्छे से अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे। आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैं स्कूल के प्रबंधक होने के नाते हर समय आपके लिए खड़ी मिलूंगी। आप लोगों को कभी भी कोई समस्या हो तो आप किसी भी समय मेरे से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। आगे उन्होंने कहा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमित्रा सिंह बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। आप लोग उनकी देखरेख में और ज्यादा निखर कर आओगे और नगर पालिका स्कूल को नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे, ऐसी मैं आपसे आशा करती हूं। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल प्रधानाचार्य श्रीमती सुमित्रा सिंह स्कूल का समस्त स्टाफ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

Next Story