undefined

अनुज हत्याकांड: रात के अन्धेरे में मोरना पहुंचे डीआईजी

17 सितंबर को मुजफ्फरनगर के मोहल्ला में दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी इसके बाद पीड़ित परिवार का पलायन पुलिस को परेशान कर रहा है

अनुज हत्याकांड: रात के अन्धेरे में मोरना पहुंचे डीआईजी
X

मुजफ्फरनगर । जनपद के मोरना में 42 वर्षीय दवा व्यापारी अनुज करण वालों की हत्या और हत्या के पांचवे दिन पीड़ित परिवार का बदमाशों की दहशत में घर से पलायन कर जाना योगीराज में कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है इस हत्याकांड में भारी फजीहत पुलिस की हो रही है पलायन से परेशान पुलिस किसी भी हाल में बदमाशों के गिरेबान तक पहुंचने को छटपटा रही है इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की लापरवाही के प्रति जनता में रोष भी ऐसा है कि पुलिस के आला अफसर दिन में मोरना जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे एसएसपी अभिषेक यादव के बाद आज डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल भी रात के अंधेरे में मोड़ना पहुंचे लेकिन उन्हें पीड़ित परिवार के घर पर ताला लटका मिला।

बदमाशों को बदहवास करने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस अब बेखौफ हो रहे बदमाशों के आगे पस्त नजर आ रही है मोरना का अनुज कर्णवाल हत्याकांड पुलिस के गले की फांस बन चुका है हत्या के पांचवें दिन मंगलवार को मृतक अनुज की पत्नी अजीता अपनी दोनों बेटियों गरिमा और नंदिनी वह बेटे के साथ बदमाशों की दहशत में मोरना से पलायन कर चुकी हैं इस पलायन ने योगी राज में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं सोमवार की रात जब एसएससी चोरी-छिपे मोड़ना और गुफा का निरीक्षण करने पहुंचे थे तो अनुज का परिवार अपने घर पर ही मौजूद था लेकिन आज रात के अंधेरे में जब डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल एसएसपी अभिषेक यादव के साथ मोरना में अनुज के घर पहुंचे तो घर के गेट पर ताला लगा हुआ मिला।


डीआईजी ने अनुज के पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की तो उन ग्रामीणों में भी बदमाशों की दहशत से अनुज के परिवार के पलायन की पूरी कहानी डीआईजी को बताई डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ग्रामीणों को इस घटना का जल्द खुलासा होने का आश्वासन देकर लौट के उन्होंने भोपा थाना पहुंच कर क्षेत्र में अपराध बढ़ने पर नाराजगी जताई एसपी देहात नेपाल सिंह सीओ भोपा सोमेंद्र नेगी भोपा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी इस दौरान साथ रहे वहीं दूसरी ओर मंगलवार को मृतक अनुज का परिवार मोरना से पलायन कर गया।

अनुज के भाई जगमोहन इस परिवार को मोना से सुरक्षित स्थान पर ले गए मोरना में जब अनुज की पत्नी अंजीता अपनी दोनों बेटियों के साथ गाड़ी में सामान लादकर जाने लगी तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई अनुज के पड़ोसियों में इस परिवार को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन परिवार बदमाशों की इतनी दहशत में है कि उसमें वहां पर रुकना जान का खतरा बताया अनुज के भाई जगमोहन ने कहा कि पुलिस परिवार को सुरक्षित वातावरण देने में नाकाम हो रही है बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं परिवार के साथ किसी भी दिन कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है इसलिए परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए वे यहां आए हैं पड़ोसियों ने जब अनुज के परिवार को विदाई दी तो सभी की आंखें नम थी अनुज की पत्नी अंजीता ने भावुक होकर कहा कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पति की इस तरह हत्या कर दी जाएगी और पति की हत्या के 5 दिन बाद ही उन्हें परिवार सहित घर छोड़ने के लिए भी विवश होना पड़ेगा।

Next Story