undefined

भाकियू नेताओं ने समस्याओं पर एडीएम से की वार्ता

भाकियू नेताओं ने समस्याओं पर एडीएम से की वार्ता
X

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ आज एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने अपने कार्यालय में वार्ता की। इस दौरान उन्होंने ग्रामों में विद्युत व्यवस्था को लेकर उठाई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा और उनको पूरा करने का भरोसा भी जताया।

भाकियू के सदर तहसील के पूर्व अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृव में आये प्रतिनिधिमण्डल द्वारा एडीएम प्रशासन अमित सिंह के आफिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में क्षेत्रीय समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया गया। चरथावल में मुर्दा पट्टी का ट्रांसफार्म तुरंत बदला जाए और ट्रांसफार्म की कैपेसिटी बढ़ाई जाए जो जर्जर हालत में तार है उन को बदला जाए, बाल्मीकि बस्ती का ट्रांसफर भी लाइन ट्रांसफर की जाए, ग्राम महाबलीपुर में करंट के द्वारा किसान के पुत्र की हुई मृत्यु पर उसके लड़के को तुरंत नौकरी और और उनके खेत पर लाइन और ट्रांसफार्म की तुरंत व्यवस्था की जाए, बिरालसी में साल भर पहले हुए दुर्घटना में मारे गए लड़के के कारण जो बिरालसी चैकी से लोनी बिजली घर के लिए 33000 केवी की लाइन गई है उस पर बड़े खंबे लगाकर तुरंत लाइन को ऊपर किया जाए, चरथावल में 3 दिन एसडीओ की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि क्षेत्र के किसानों को मुजफ्फरनगर ना जाना पड़े। चरथावल क्षेत्र के किसानों की बिजली से हुई फसल के मुआवजे को तुरंत किसानों के खाते में भेजा जाए, जिसमें रोनी हर्जी पुर पीपलशाह और चैकड़ा आदि गांवों के किसानों की फसलें बर्बाद हुई है। चरथावल बिजली घर पर रोनीहरजीपुर में लगे सफाई कर्मी का वेतन उनको तुरंत दिया जाए। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासनिक स्तर पर 1 हफ्ते का समय मांगा गया। इस आश्वासन पर मीटिंग समाप्त हुई। मीटिंग में पूर्व सदर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष अभिषेक बंसल, दीपक त्यागी, नवाब एडवोकेट, अंकित चैधरी और विशाल चैधरी आदि मौजूद रहे।

Next Story