undefined

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने दी विकास की सौगात

मुजफ्फरनगर शहर में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर किया ढाई करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारम्भ, कई बदहाल सड़कों का बदलेगा हाल।

मुजफ्फरनगर। शहर के विकास के लिए समर्पित नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने आज शहर में ढाई करोड़ रुपये की लागत से कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी साथ रहे।


नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभासदों की गौरवमयी उपस्थिति में शनिवार को लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास कर इन कार्यों का शुभारम्भ कराया।

इस कड़ी में सर्वप्रथम जानसठ बस अड्डे से विश्वकर्मा चैक तक सड़क का शिलान्यास बालाजी चैक पर किया गया तथा हनुमान चैक से आबकारी रोड नावेल्टी चैराहा होते हुए महामना मालवीय इंटर कालेज के सामने तक की सड़क का शिलान्यास चुंगी नंबर 2 के पास किया गया। इसके अलावा इसी सड़क पर वार्ड 43 में निर्मित होने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास भी किया गया। इसके बाद चुंगी नंबर 2 से गणेश चैक होते हुए मिमलाना रोड नगरीय सीमा तक निर्मित होने वाली डेंस रोड का शिलान्यास गणेश चैक के समीप हुआ।


इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार एवं संबंधित ठेकेदारों को मानक में दी गई विशिष्टयों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर निर्मित हो रही सड़कों का निरीक्षण करेंगी तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। विजय शुक्ला के द्वारा पालिका अध्यक्ष एवं बोर्ड के सदस्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर में जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप संगठित बोर्ड विकास की ओर अग्रसर है। यह हमारी सरकार के सर्वमान्य नारे सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास को परिलक्षित करता है। स्थानीय नागरिकों के द्वारा पालिका अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए फूल मालाओं एवं नारे लगाकर खुशी का इजहार किया गया।


इस दौरान सभासद विकास गुप्ता, प्रियांशु जैन, राहुल पवार, विपुल भटनागर, हनी पाल, सचिन कुमार, सलीम अंसारी, नदीम खान, अमित बाबी के अलावा, उमा वर्मा, सभासद पति मोहित मलिक, नौशाद कुरैशी, नरेश खटीक, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, संजय गुप्ता राजीव वर्मा, रजत अग्रवाल, ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष आदेश त्यागी, भाजपा नेता सुनील दर्शन, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पालिका से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story