undefined

मुजफ्फरनगर के मुस्लिम इलाकों में बढ़ रहा कोरोना वैक्सीन का क्रेज

खालापार में लगा कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर, समाजिक वैलफेयर सोसाइटी के सचिव इकराम एडवोकेट ने बताया कि लगभग 300 लोगों ने जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं, इस शिविर में उपस्थित होकरा कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया।

मुजफ्फरनगर के मुस्लिम इलाकों में बढ़ रहा कोरोना वैक्सीन का क्रेज
X

मुजफ्फरनगर। समाजिक वैलफेयर सोसाइटी एवं जिला चिकित्सालय द्वारा कोविड-19 वेक्सिनेशन के लिए निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन नूर मस्जिद 40 फुटा रोड, दक्षिणी खालापार मे जब्बार कुरैशी के मकान पर किया गया।

शुक्रवार को आयोजित शिविर का उद्घाटन समाजसेवी हाजी कय्यूम कुरैशी एवं सामाजिक वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शफीक अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। समाजिक वैलफेयर सोसाइटी के सचिव इकराम एडवोकेट ने बताया कि लगभग 300 लोगों ने जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं, इस शिविर में उपस्थित होकरा कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया। कैम्प के विशिष्ट अतिथि उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन के कन्वीनर तहसीन अली असारवी, उर्दू डवलपमेंट आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी रहे। इस मौके पर तहसीन अली असारवी ने कहा कि मुस्लिम इलाकों में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील है कि वो अपने अपने इलाकों में अधिक से अधिक केम्प लगवा कर वैक्सीनेशन कराये।

इस मौके पर जब्बार कुरैशी, शाहआलम त्यागी, गफ्फार कुरैशी, शाहिद राजा, असगर, जब्बार, डाक्टर साज़िद, इरशाद, नफीस मास्टर का विशेष योगदान रहा। कैम्प को सफल बनाने में युसुफ खान, नफीस अहमद अंसारी, हाजी महताब, सलीम, अब्दुल हक, इरशाद ठेकेदार, अफजल, नूर मोहम्मद, मिस्त्री मुदस्सिर, तनवीर अली, शहजाद अंसारी, दिलशाद, अफजल ने सहयोग दिया।

Next Story