undefined

केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान से महावीर चौक स्थित पुस्तकालय के नवीनीकरण की मांग, सौंपा ज्ञापन

केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान से महावीर चौक  स्थित पुस्तकालय के नवीनीकरण की मांग, सौंपा ज्ञापन
X

मुजफ्फरनगर। महावीर चैक स्थित पुस्कालय मंे कोई भी सुविधा न होने से नाराज अर्जुन मलिक ने सैकडों छात्रों के साथ केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अर्जुन मलिक ने केन्द्रीय मंत्री से मांग की है कि महावीर चैक स्थित पुस्कालय में कोई भी सुविधा न मिलने के कारण छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। उन्होनें पुस्कालय के नवीनीकरण की मांग भी केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान से की। उन्होंने मांग की कि 100 से अधिक आरामदायक कुर्सी व फर्नीचर यहां उपलब्ध करया जायेगा, ताकि बैठने में किसी को कोई समस्या न हो, वहीं यहां पर हाईस्पीड इंटरनेट व एसी भी लगवाया जाये, जिससे किसी को भी पढाई के समय कोई परेशानी न हो और उचित माहौल मिल सके। उन्होंने पुस्कालय का समय प्रातः 7 बजे से शाम सात बजे तक किये जाने की मांग भी पुरजोर तरीके से ज्ञापन में उठाई। ज्ञापन में बताया गया कि छात्रों को खुद की पुस्तक पुस्कालय में ले जाने की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाये।

Next Story