undefined

Muzaffarnagar....बाबा श्याम के भक्तों ने खेली केसरिया होली, बरसा अमृत रस

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार की निशान यात्रा में स्वर्ण रथ पर सवार हुए बाबा श्याम, दर्शन को उमड़ा खाटू जी के प्रेमियों का भगवा सैलाब। तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन शिव चैक से निकाली गई भव्य निशान यात्रा, जमकर उड़ा गुलाल, पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत।

Muzaffarnagar....बाबा श्याम के भक्तों ने खेली केसरिया होली, बरसा अमृत रस
X

मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के तत्वावाधान में नई मण्डी रामलीला भवन में मनाये जा रहे तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव समारोह के दूसरे दिन आज बाबा श्याम के भक्तों ने निशान यात्रा में शामिल होकर केसरिया होली खेली। इस दौरान शिव चौक से भरतिया कालौनी तक रंग ओ गुलाल और फूलों की बारिश होती नजर आई। इस निशान यात्रा में बाबा श्याम का गुणगान करने के लिए भक्तों का पूरा भगवा सैलाब सड़कों पर नजर आया। इसमें बूढ़े-नौजवान और महिलाएं एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस निशान यात्रा में श्री खाटू श्याम का स्वर्ण रथ भक्तों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा।


श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा 3 मार्च 2023 तक तीन दिवसी श्री श्याम वन्दना रंग रंगीला फाल्गुन उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है, इसी महोत्सव के दूसरे दिन आज बाबा श्याम खाटू वाले की निशान अर्पण यात्रा का शुभारंभ हृदयस्थली शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर पूजा अर्चना कर किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और पीसीआई के मैम्बर अंकुर दुआ, भाजपा नेता विशाल गर्ग आदि ने स्वर्ण रथ पर सवाल बाबा श्याम की आरती करने के साथ ही भगवान शिव की पूजा करते हुए निशान यात्रा का शुभारंभ कराया और स्वयं भी बाबा श्याम का गुणगान करते हुए उनका निशान कंधे पर उठाकर नंगे पैर इस यात्रा में शामिल हुए। आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा यात्रा के शुभारंभ से पूर्व अतिथियों का तिलक करने के साथ ही उनको अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

नंगे पैर बाबा का गुणगान करते चले श्रद्धालु

श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति ने द्वारा गुरूवार को आयोजित खाटू श्याम की इस भव्य विशाल निशान यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ। निशान यात्रा में श्रद्धालुओं ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया और बाबा के भक्तों की इस भगवा भीड़ के द्वारा केसरिया होली खेली गई। समिति ने 5100 निशान अर्पण करने का संकल्प लिया था। पदाधिकारियों ने दावा किया है इस संकल्प से कहीं ज्यादा भक्तों ने इस यात्रा में भाग लेकर बाबा को अपने अपने निशान अर्पित किये। बाबा के भक्त शिव चौक से नंगे पैर निशान उठाकर पैदल चलते हुए श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर भरतिया कालौनी में पहुंचे और जयकारे के साथ बाबा को निशान अर्पण किया। शिव चैक पर बाबा श्याम की आरती की। उसके बाद रथ पर सवार डीजे व ढोल की थाप के साथ निशान यात्रा प्रारंभ हुई। भक्तों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर गुलाल उड़ाया। निशान यात्रा शिव चौक से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होती हुई श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर भरतिया कालोनी पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस बार निशान यात्रा में शामिल होने के लिए बाबा श्याम का निशान श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के द्वारा मात्र 11 रुपये के शुल्क पर प्रत्येक भक्तों को दिया गया। इस निम्न शुल्क के बावजूद भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं को बाबा का निशान निःशुल्क दिया गया। 3 मार्च को रामलीला भवन नई मण्डी में श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन होगा, इसमें पहली बार आकर्षक व्यवस्था की गयी है। भजन गायिका मोना मेहता और भजन गायक बहादुर सैनी बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।


निशान अर्पण यात्रा में मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, राजीव गर्ग, अनुज गर्ग, रिंकू गर्ग, विकास अग्रवाल, रिंकू बंसल, संजीव गर्ग, राजकुमार जिंदल, अचिन जिंदल, नरेन्द्र गर्ग, श्रेय मित्तल, राघव मित्तल, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक तायल, शुभम गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, अर्पित सिंघल, अर्पित जैन, अनिल गर्ग, प्रिंस चावला, निक्की, अनुराग, प्रदीप जैन, शिवम कश्यप, अवि गर्ग, शाश्वस्त गोयल, लव गर्ग, राहुल कंसल, अनिकेत, कपिल गोयल, अंसल चंदेल, ममता चंदेल, जय भगवान बंसल, दीपांशु गर्ग, नरेंद्र गर्ग, शरद सिघल, अंशुल सागर गर्ग, नीलम गर्ग, वैष्णवी मित्तल, अर्नित गर्ग, केशव गर्ग, वासु गर्ग सहित हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी बाबा का गुणगान करते हुए शामिल हुए।

Next Story