undefined

कावड़ यात्रा को लेकर डीएम व एसएसपी ने ली बैठक....अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव ने कावड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए आज एक स्पेशल मीटिंग में दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए और कहा कि जमीनी स्तर तक जनता तक सवांद बनाएं और छोटी-छोटी बातों पर छोटी-छोटी घटनाओं पर कड़ी नजर रखें।

नयन जागृति संवाददाता

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव ने कावड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए आज एक स्पेशल मीटिंग में दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए और कहा कि जमीनी स्तर तक जनता तक सवांद बनाएं और छोटी-छोटी बातों पर छोटी-छोटी घटनाओं पर कड़ी नजर रखें। जनता से सवाद बनाकर पूरा फीडबैक लें। उन्हांेने कहा कि कहीं भी कोई त्रुटि नजर नहीं आनी चाहिए। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि इस बार कावड़ यात्रा को लखनऊ तक मुजफ्फरनगर के कैमरों की नजर से उच्च अधिकारी देखते रहेंगे। हम लोग लगातार छोटी-छोटी कमियों को दूर कर रहे हैं और कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर उस विभाग व मुजफ्फरनगर वासियों से बैठक कर सुझाव मांग रहे हैं। हमारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अलग-अलग जनपदों और राज्यों के अधिकारियों से भी बैठक कर फीडबैक तैयार कर रहे हैं, जिससे कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में कोई त्रुटि न रहे। फाइनल टच 5 जुलाई को दिया जाएगा और उससे पहले भी एक बैठक की जाएगी, जिसमें छोटी-छोटी तैयारियों को देखा जाएगा और निपटारा किया जाएगा। 5 जुलाई की बैठक में कावड़ यात्रा को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। बैठक में डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएससी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सहित सभी सर्किल के सीओ सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story