undefined

एटूजेड प्लांट बन्द होने पर डीएम चंद्रभूषण नाराज

पालिका ईओ और प्लांट मैनेजर को बुलाकर लगाई फटकार, जल्द प्लांट शुरू करने के निर्देश, एक करोड़ की लागत खर्च कर शुरू कराया गया था प्लांट, जलभराव के कारण है काम बंद

एटूजेड प्लांट बन्द होने पर डीएम चंद्रभूषण नाराज
X

मुजफ्फरनगर। शहर के कूड़ा निस्तारण और कूड़े से जैविक खाद बनाने के लिए किदवईनगर में बनाया गया एटूजेड प्लांट सफेद हाथी बना हुआ है। पूर्व में यह प्लांट बन्द कर दिया गया था, लेकिन पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के विशेष प्रयासों के बाद इसको एक करोड़ रुपये खर्च कर पुनः चलाया गया और अब फिर ये बन्द हो जाने से कूड़ा निस्तारण की समस्या विकराल हो रही है। इस मामले को लेकर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने पालिका के ईओ और प्लांट मैनेजर को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द प्लांट शुरू कराये जाने की सख्त हिदायत दी है।

बता दें कि किदवईनगर में कूड़ा प्रबंधन के लिए एटूजेड सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शुरू किया गया था। एटूजेड कंपनी के प्लांट बन्द कर भाग जाने के बाद यह बन्द हो जाने से शहर में कूड़ा निस्तारण की समस्या बन गयी थी। इसके बाद पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने इस प्लांट के संचालन के लिए निजी कंपनी रोल्ज इंडिया वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लि. गाजियाबाद से अनुबंध किया और एक करोड़ रुपये खर्च करते हुए इसको शुरू कराया गया था, लेकिन पालिका के अफसरों की लापरवाही और कंपनी के द्वारा रूचि नहीं लिये जाने पर यह प्लांट फिर से बन्द हो गया। इससे शहर के कूड़ा निस्तारण की समस्या फिर से विकराल होने लगी है।

मंगलवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह ने पालिका के ईओ हेमराज सिंह को कार्यालय बुलाया और इस सम्बंध में जानकारी मांगी। इस दौरान पालिका के नोडल अफसर एडीएम प्रशासन अमित सिंह, प्लांट मैनेजर अंकित कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार भी मौजूद रहे। डीएम ने कूड़ा प्लांट बन्द होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वहां पर जो भी कार्य होने हैं उनको तुरंत कराया जाये और उसको चलाने की तैयारी की जाये। डीएम ने सख्त हिदायत दी कि यदि प्लांट जल्द चालू नहीं किया गया तो गंभीर कार्यवाही की जायेगी। ईओ हेमराज सिंह ने डीएम को बताया कि बारिश के कारण प्लांट के मशीन एरिया में पानी भरा हुआ है, वही टीन शैड भी टपक रहा है। बाउण्ड्री नहीं होने से भी परेशानी हो रही है। डीएम ने आज रात्रि से ही पानी निकालने की व्यवस्था के निर्देश दिये। वहीं एडीएम प्रशासन ने बताया कि प्लांट के लिए 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत फाउण्डेशन निर्माण, बाउण्ड्री वाल और टीन शेड बदलवाने का प्रस्ताव बनाया गया है। इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देश पर प्लांट को जल्द ही शुरू कराया जायेगा।

Next Story