बन्द कूड़ा प्लांट चलाने को डीएम ने दिये डेढ करोड़
नगरपालिका परिषद् ने शुरू किये कूड़ा प्लांट चलाने क लिए अपने प्रयास, 15वें वित्त के डेढ़ करोड़ रुपये से दूर होगी प्लांट की बदहाली, डीएम ने प्रदान की स्वीकृति, प्लांट में भरा पानी निकालने का कार्य शुरू, ईओ ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। शहर की कूड़ा निस्तारण व्यवस्था में मुख्य कड़ी के रूप में काम करने वाले किदवईनगर में स्थित एटूजेड सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की बदहाली दूर करने के लिए 15वें वित्त आयोग से डेढ करोड़ रुपये की धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों को आखिरकार डीएम ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके साथ ही इस प्लांट को चालू कराने के डीएम के आदेशों को लेकर पालिका प्रशासन ने भी प्रयास शुरू कर दिये हैं। ईओ ने आज प्लांट का निरीक्षण किया और मशीन ब्लॉक मेें भरे पानी को निकालने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है।
बता दें कि एटूजेड सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पूर्व में बन्द होने के बाद पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करते हुए इस प्लांट को पुनः चालू कराया था, लेकिन यह फिलहाल बन्द होने के कारण कूड़ा निस्तारण में समस्या बनी हुई है। बारिश के कारण प्लांट के मशीन ब्लॉक में जलभराव होने और अन्य समस्याओं के कारण प्लांट को चलाने का अनुबंध करने वाली कंपनी रोल्ज इंडिया सोलिड वेस्ट मैनेजमेेंट प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं। इसके बाद इस मामले का संज्ञान लेकर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने गत दिवस ईओ पालिका हेमराज सिंह और कंपनी के प्लांट मैनेजर अंकित कुमार का अपने कार्यालय बुलाकर वार्ता की और प्लांट को चालू कराने के निर्देश दिये। इसमें लापरवाही बरतने पर उन्होंने ईओ और कंपनी मैनेजर को सख्त हिदायत दी थी।
डीएम के आदेश पर आज ईओ पालिका हेमराज सिंह ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के साथ प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कंपनी के मैनेजर के साथ मिलकर वहां पर पालिका से पम्प लगाये गये हैं। कर्मचारी प्लांट के मशीन ब्लॉक में भरे पानी को निकालने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि पालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15वें वित्त आयोग में प्लांट के संचालन के लिए करीब डेढ करोड़ रुपये के प्रस्ताव शामिल किये गये थे। पिछले दिनों हुई मीटिंग में इन प्रस्तावों को अस्वीकृत कर दिया गया था, जबकि प्लांट का संचालन कराने के लिए यह आवश्यक है। इसी को लेकर डीएम से वार्ता की गयी, जिसमें उन्होंने इन प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब डेढ़ करोड़ की लागत से प्लांट पर मशीन ब्लॉक के टीन शेड बदलवाने, बाउण्ड्री वाल और फाउण्डेशन आदि कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बारिश में प्लांट संचालन मेें पारी भराव के कारण दिक्कत पैदा हो रही हैं।