undefined

सीएम योगी पर टिप्पणी कर फंसा अफ़सर डीएम ने किया निलंबित

सीएम  योगी पर टिप्पणी कर फंसा अफ़सर डीएम ने किया निलंबित
X

मुजफ्फरनगर। सरकारी सेवा में रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जिलाधिकारी ने गंभीर निर्णय करते हुए आरोपी ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरोपी सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत सचिव सरवट द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए किसी अधिकारी द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी को गंभीर अपराध बताते हुए इस मामले की जांच कराने और आरोपी ग्राम पंचायत सचिव सरवट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक फोटो और टिप्पणी करने के कारण जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने देर शाम ग्राम पंचायत सचिव सरवट आलोक कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आरोपी ग्राम पंचायत सचिव सरवट के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का रवैया बेहद सख्त बताया जा रहा है आरोपी ग्राम पंचायत सरवट के सचिव आलोक कुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।


Next Story