undefined

जिला बार संघ में नई कार्यकारिणी के चुनाव को हरी झंडी

बार संघ की कार्यकारिणी को अपना कार्यभार एल्डर्स कमेटी को सौंपना होगा और 31 अक्टूबर तक बार संघ की नवीन कार्यकारीण का चुनाव कराना अनिवार्य होगा।

जिला बार संघ में नई कार्यकारिणी के चुनाव को हरी झंडी
X

मुजफ्फरनगर। लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जिला बार संघ की कमेटी के चुनाव के लिए बार कौंसिल आफ इंडिया ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए बार संघ की कार्यकारिणी को अपना कार्यभार एल्डर्स कमेटी को सौंपना होगा और 31 अक्टूबर तक बार संघ की नवीन कार्यकारीण का चुनाव कराना अनिवार्य होगा। इस चुनाव के लिए बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के तीन सदस्य चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में यहां आयेंगे, जिनकी निगरानी में चुनाव की सारी व्यवस्था संपन्न करायी जायेगी। 31 अक्टूबर तक कोरोना महामारी के चलते चुनाव नहीं होने की दशा में एक माह का अतिरिक्त समय दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार जिला बार संघ की मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया था। नई कार्यकारिणी के चुनाव का मामला जिला बार संघ में वित्तीय गड़बड़ी कीे कारण बिगड़ गया था। बार के अध्यक्ष नसीर अहमद काजमी और महासचिव प्रदीप मलिक की कार्यकारिणी कने बार संघ में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर बार के कुछ पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू करा दी थी। इसको लेकर एक पूर्व पदाधिकारी बार कौंसिल उत्तर प्रदेश में चले गये, उनकी अपील पर कौंसिल ने जो आदेश जारी किया था, उसके खिलाफ नसीर अहमद ने बार कौंसिल आफ इंडिया में अपील कर दी थी। इसी मामले को लेकर बार कौंसिल आफ इंडिया ने 24 फरवरी को आदेश जारी करते हुए बार संघ की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव पर रोक लगाते हुए इस सारे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी थी। तभी से बार कार्यकारिणी का चुनाव अधर में लटका हुआ है।

इस मामले में बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल जिंदल ने बार कौंसिल आॅफ इंडिया को एक प्रत्यावेदन भेजकर चुनाव कराने की मांग की थी। 14 जुलाई को उनके द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ मिलकर एक अन्य प्रत्यावेदन भेजते हुए मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने का हवाला देते हुए कार्यभार एल्डर्स कमेटी को सौंपने और चुनाव कराने की मांग की थी। बार कौंसिल आफ इंडिया ने इस मामले में 26 अगस्त को वर्चुअल सुनवाई की। अब बार कौंसिल आफ इंडिया ने अपना निर्णय सुना दिया है। सूत्रों के अनुसार इस निर्णरू में कहा गया है कि जिला बार संघ की मौजूदा कार्यकारिणी 30 सितम्बर तक अपना कार्यभार एल्डर्स कमेटी को सौंप दे और एल्डर्स कमेटी 31 अक्टूबर तक नवीन कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न कराये। यदि कोरोना संकट काल के दौरान इस अवधि तक चुनाव नहीं हो पाये तो यह चुनाव 30 नवम्बर तक कराने का अतिरिक्त समय दिया गया है।

Next Story