undefined

डीएम कार्यालय पर कर्मचारी मिला पाॅजिटिव, दोपहर तक मिले 30 केस

डीएम कार्यालय पर कर्मचारी मिला पाॅजिटिव, दोपहर तक मिले 30 केस
X


मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना जितना असर दिखा रहा है, हम उतने ही लापरवाही पर उतर रहे हैं। शहर के बाजारों में उमड़ी भीड़ हमारी इस महामारी को लेकर बार बार की चेतावनी के बावजूद भी हमारी लापरवाही को साबित कर रही है। ना बचाव ना सावधानी, जिधर देखों सिफ मनमानी ही नजर आती है। ऐसे में नित्य प्रतिदिन कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। गुरूवार को भी दोपहर एक बजे तक ही शहर में हुई जांच का नतीजा 30 पाॅजिटिव केस के रूप में सामने आया है। इनमें एक डीएम कार्यालय का कर्मचारी भी बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर चल रहे कोविड जांच सेंटर में दोपहर 12 बजे तक 9 लोगों ने अपना कोविड टेस्ट कराया था। यहां पर इनमें से 2 लोग पाॅजिटिव पाये गये है। इस सेंटर पर इन दो कोरोना संक्रमित मामलों में एक डीएम कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी बताया गया है तो दूसरा शहर के मौहल्ला गऊशाला निवासी व्यक्ति है। वहीं महावीर चैक स्थित कोविड ओपन टेस्ट सेंटर में गुरूवार दोपहर एक बजे तक करीब 100 लोगों के कोविड जांच के लिए स्वैब सैम्पल लिये गये। इनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट में 28 लोग पाॅजिटिव आये हैं।

Next Story