undefined

इस्लामिया इंटर कालेज में देर रात शार्टसर्किट से लगी आग

Fire broke out due to short circuit late night in Islamia Inter College

इस्लामिया  इंटर कालेज में देर रात शार्टसर्किट से लगी आग
X

मुजफ्फरनगर। इस्लामिया इंटर कालेज में रविवार की रात प्रधानाचार्य कक्ष में शार्ट सर्किट होने से लगभग 11 बजे आग लग गई, जिससे कक्ष में रखा हुआ कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, एमप्लीफायर एलईडी स्क्रीन मेज कुर्सियां तथा टीवी स्क्रीन सीसीटीवी कैमरे का सामान कुछ आवश्यक कागजात जलकर नष्ट हो गये। प्रधानाचार्य ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर सबमर्सिबल पंप चलाकर आग को चैकीदार की सहायता से बुझाया। विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक इसरार हुसैन, कनिष्ट लिपिक मुजम्मिल हुसैन भी मौके पर पहुंचे तथा जिन्होंने आग बुझाने में सहायता की। तत्काल ही प्रबंधक को भी सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचे। प्रबंधक ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की तथा तत्काल ही नष्ट हुए सामान को प्रधानाचार्य कक्ष से बाहर निकलवाया और बाकी सामान की जांच कराई। बताया जा रहा है कि आग से लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।

Next Story