undefined

गठवाला खाप की किसान महापंचायत को 'भाकियू' का समर्थन

26 सितम्बर को किसानों के मुद्दों पर 7 सूत्री मांगों लेकर जीआईसी मैदान पर होगी महापंचायत, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह भी आये साथ, आयोजक बोले-बात न मानी तो लखनऊ कूच करेंगे किसान

गठवाला खाप की किसान महापंचायत को भाकियू का समर्थन
X

मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं के प्रमुख मुद्दों को लेकर हिन्दू मजदूर किसान समिति के द्वारा गठवाला खाप को साथ लेकर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत को अब अन्य किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया है। इसमें भाकियू नेता का भी समर्थन इस महांपचायत को मिला और 26 सितम्बर को सभी किसान संगठनों के नेता गठवाला खाप के मुखिया चौ. राजेन्द्र सिंह मलिक और परमधाम न्यास के प्रमुख चन्द्रमोहन महाराज के साथ मंच पर नजर आयेंगे। इसके साथ ही महापंचायत में भारी भीड़ आने का दावा किया गया है।

हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा गुरुवार को आदर्श कालोनी निकट भोपा बस स्टैण्ड मुजफ्फरनगर में एक बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि 26 सितम्बर की राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत को सफल बनाने अन्य कई संगठन सामने आयें हैं जिनका हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा हृदय से स्वागत किया गया है। इस अवसर पर गठवाला खाप के बाबा चौधरी राजेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह दधेडू के आह्वान पर 26 सितम्बर को जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में होने वाली राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार व किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने भी भी अपना समर्थन दिया है। हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन के साथ ये सभी किसान नेता महापंचायत के मंच पर उपस्थित रहेंगे। उनका राष्ट्रप्रेमी मजदूर किसान महापंचायत को पूरा समर्थन है।

इस अवसर पर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह ने बताया कि यह पूर्ण रूप से गैरराजनैतिक किसान महापंचायत है। इसलिए हम किसानों के असली मुद्दों की लड़ाई के लिए साथ आये हैं। भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार ने बताया कि अगर सरकार इस महापंचायत के बाद भी हमारी यह मांगे नहीं मानती है तो हम लखनऊ के लिये कूच करेंगे। हिन्द किसान मजदूर समिति द्वारा किसान हितों के लिए जो मांगे उठाई गई हैं, वह जायज हैं और इनके पूर्ण होने पर देश का हर मजदूर और किसान खुशहाल हो जायेगा।

हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि इसमें हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन, गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक, भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार व किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह मंच पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का इस महापंचायत को लयेकर बयान आया है कि ये सरकारी पंचायत है। हम उन लोगों को यह बताना चाहते हैं कि ये फंडिंग वाली महापंचायत नहीं है, इसलिए इस महापंचायत में किसानांे के असली मुद्दों पर गहराई से चर्चा होगी और उनके निस्तारण के लिए मांग उठाई जाएगी। इसमें क्षेत्रीय किसानों का विराट समूह शामिल होगा। क्षेत्रीय किसान बड़े उत्साह और उमंग से इस महापंचायत की तैयारी में लगे हुए हैं।

इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तपेन्द्र सिंघलपुर, जिलाध्यक्ष धीर सिंह लिसौड़ा, जिला उपाध्यक्ष रमन मौलाहेड़ी, पदम सिंह मोरना, उपेन्द्र सिंह मोरना, मांगेराम चांदपुर, तेजपाल अहमदगढ़, विजय मोरना, पंकज भोकरहेड़ी, रामकुमार चांदपुर, अरविन्द मालैंडी शामली, विनोद सुजडू, दीपक शिवपुरी इत्यादि उपस्थित रहे।

हिन्दू मजदूर किसान समिति की ये हैं 7 मांग

मुजफ्फरनगर। आगामी महापंचायत में हिन्द मजदूर किसान समिति द्वारा किसान की खुशहाली के लिये कुछ मांगों को लेकर आवाज उठायी जायेगी जो निम्न हैं। 1. किसानों की खुशहाली के लिये गन्ने का रेट बढ़ाया जाना चाहिये और समय पर भुगतान की सुविधा हो। 2. बिजली का रेट आधा हो। 3. आज उत्तर प्रदेश का किसान आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त है। आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से फसल बर्बाद हो रही है। अतः इस समस्या का स्थायी समाधान हो। 4. किसान अपने जीवन में केवल एक बार ही ट्रैक्टर ले पाता है अतः किसान के ट्रैक्टर पर प्रतिबन्ध न लगे चाहे वो 50 साल पुराना हो। 5. कम्पनियां न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद न करें। छोटे व्यापारियों व अन्य मजदूर आदि को न्यूनतम समर्थन मूल्य की हो। 6. हाईकोर्ट की एक बैन्च मेरठ में लायी जाये जिससे किसानों को हाईकोर्ट से न्याय मिलने में आसानी हो। 7. देश में केवल विद्यार्थी के लिये पढ़ाई, दवाई एक समान व साधन सहित फ्री करायी जाये।

Next Story