undefined

एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस का बना रिकार्ड, 22 पाजिटिव और मिले

एक दिन में सर्वाधिक 138 केस मिलने का नया रिकार्ड कायम हुआ है। इससे पहले सर्वाधिक केस 133 मिले थे।

एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस का बना रिकार्ड, 22 पाजिटिव और मिले
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण में एकदिवसीय सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गये। देर शाम 22 और कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर जिले में एक दिन में सर्वाधिक 138 केस मिलने का नया रिकार्ड कायम हुआ है। इससे पहले सर्वाधिक केस 133 मिले थे। इन नये केस के साथ ही जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1123 हो गयी है।

सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपडा द्वारा जानकारी दी गयी कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न जांच के अन्तर्गत 337 कोविड टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से कुल 138 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनको होम आइसोलेट और कोविड एल 1 हाॅस्पिटल में भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि शाम के समय 116 लोग पाजिटिव पाये गये थे, इसके बाद देर शाम आई रिपोर्ट में 22 और लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। बता दें कि करीब सवा सात बजे जिला प्रशासन की ओर से जारी की गयी कोविड रिपोर्ट में 337 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में 116 पाजिटिव बताये गये थे। इनमें 2 आरटीपीसीआर, 108 रेपिड एंटीजन टेस्ट, 5 प्राइवेट लैब और 01 टूª नेट से प्राप्त रिपोर्ट के अन्तर्गत पाजिटिव बताये गये थे। देर शाम 17 प्राइवेट लैब और 5 रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ एक दिन में सर्वाधिक 138 कोरोना पाजिटिव केस आज मिले हैं। इससे पहले 29 अगस्त को एक दिन में 133 कोरोना केस मिले थे। इसके अलावा 12 सितम्बर को 127, 10 सितम्बर को 123, 7 सितम्बर को 107 और 3 सितम्बर को भी 107 कोरोना पाजिटिव केस मिल चुके हैं।

Next Story