undefined

आईएएस सेल्वा कुमारी ने याद किया 14 साल पुराना वह पल, जानिए क्या है मामला

जिंदगी का हर मोड़ हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है इन अवसरों की कुछ यादें हमारा आत्मविश्वास बढ़ाती हैं हार के जीतने का हौसला देती है ऐसे ही एक 14 साल पुराने पल को मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे में याद किया है

आईएएस सेल्वा कुमारी ने याद किया 14 साल पुराना वह पल, जानिए क्या है मामला
X

मुजफ्फरनगर। हमारे जीवन में बीते पल यादों के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं इन यादों से हमारे जीवन की जीत हार संघर्ष और सफलताएं जुड़ी रहती हैं ऐसी ही यादें कुछ तस्वीरों के रूप में हमें जीवन के अगले मोड़ पर आगे बढ़ने का ना केवल हौसला देती हैं बल्कि पिछली चुनौतियां के संघर्षपूर्ण पलों की याद को ताजा करते हुए हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं ऐसे ही 14 साल पुराने एक पल को आईएएस सेल्वा कुमारी जे ने अपने टि्वटर हैंडल पर साझा किया है

आज मुजफ्फरनगर जनपद में कलेक्टर का पद संभाल रही आईएएस सेल्वा कुमारी जे ने हाल ही में इस दायित्व के लिए यहां अपने 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का यह कार्यकाल बड़ी चुनौतियों वाला साबित हुआ है मुजफ्फरनगर में चार्ज लेने के पहले ही दिन से सेल्वा कुमारी जे ने प्रत्येक चुनौती को स्वीकार किया है चार्ज लेने से पहले ही आईएएस सेल्वा कुमारी जे द्वारा कर्म ही पूजा है का संदेश दिया गया मुजफ्फरनगर पहुंचते ही वह सबसे पहले कावड़ यात्रा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को परखने के लिए कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची थी और इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया था

साल 2006 बैच की आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिविल सर्विस के अपने कार्यकाल में कई बड़ी चुनौतियां को अपने आत्मविश्वास के साथ सहजता से बोना साबित करने का काम किया है मूल रूप से तमिलनाडु राज्य के निवासी सेल्वा कुमारी जे जब यूपी केडर की आईएएस अधिकारी के रूप में उत्तर प्रदेश में सेवा देने के लिए तैनात हुई तो हिंदी भाषी नहीं होने के कारण उनको आम जनता से संवाद के लिए परेशानी उठानी पड़ी लेकिन कर्म को ही पूजा मानने वाली इस अधिकारी ने अपने दृढ़ विश्वास से इस चुनौती को बहुत छोटा साबित करने का काम किया और इटावा में जिलाधिकारी रहते हुए ही उन्होंने हिंदी सीखी और आज वह हिंदी भाषा में आम जनता के सुख-दुख को सुनती और समझती हैं और समाधान करती हैं




आईएएस सेल्वा कुमारी जे ने अपने सिविल सर्विस के दौर में आज 14 साल का सफर पूरा कर लिया है एक आईएएस के रूप में सेल्वा कुमारी जे के लिए सिविल सर्विस का 14 वी वर्षगांठ बेहद खास रही है इसी वर्षगांठ पर उनको काली नदी के कायाकल्प और उसके लिए चलाए जा रहे अभियान के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिविल सर्विस के 14 साल पुराने एक ऐसे ही पल को एक तस्वीर के रूप में अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है इसमें वह 2006 के अपने बैचमेट के साथ खड़ी नजर आ रही है इस तस्वीर में भी सेल्वा कुमारी जे काफी सादा नजर आ रही हैं उन्होंने हाथ में छाता ले रखा है इसमें कोई दो राय नहीं है की इस तस्वीर से शुरू हुआ सेवा और समर्पण का आज 14 साल बाद कहीं बड़ी चुनौतियों संघर्ष और सफलताओं की यादों का एक ऐसा झरोखा बन गया है जिसकी अनेक कहानियां गढ़ी जा सकती हैं नयन जागृति परिवार काम के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली इस आईएएस अधिकारी को सिविल सर्विस में 14 साल पूर्ण करने पर शुभकामना देता है

Next Story