undefined

प्रदूषण के खिलाफ किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

प्रदूषण के खिलाफ किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन
X

मुजफ्फरनगर। गांव शेरनगर के ग्रामीणों ने आज किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. सवित मलिक एवं प्रदेश महासचिव महबूब अली के नेतृत्व में कचहरी परिसर में प्रदर्शन किया तथा जानसठ रोड स्थित शेरनगर के समीप कैमिकलयुक्त प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं और प्रदूषित पानी को लेकर हो रहे ग्रामीणों के स्वास्थ्य को नुकसान का हवाला देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना था कि उक्त प्लांट में कोई चिमनी भी नहीं है, जिससे गांव का आक्सीजन भी प्रदूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन दोनों वजहों के कारण गांव के छोटी-छोटी उम्र के बच्चे, पैरालाइज व बुजुर्ग कैंसर, सांस इत्यादि की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। गांव में 200 फिट तक भी पानी पीने योग्य नहीं है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शेरनगर के आसपास के क्षेत्र के पानी का सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में चौधरी सवित मलिक, महबूब अली, प्रीति ठाकुर, नफीस अहमद अंसारी, इस्तकार अंसारी, वाजिद चौधरी, कारी शाहिद हुसैन, रईस राव, जहीर अंसारी, प्रवीण कमार, हारून अंसारी, फरमान मलिक, यासीन चौधरी, राजन अफसरून, मुनसफ चौधरी, चौ. सविता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story