undefined

कोरोना की जिला अस्पताल में फिर दस्तक, एक मरीज फिर लापता!

कोरोना की जिला अस्पताल में फिर दस्तक, एक मरीज फिर लापता!
X

मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल पुरुष में तीसरी बार कोरोना ने फिर से अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। यहां पर कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मचारी को पाजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल का एड्रेस देने वाला एक कोरोना पाजिटिव फिर से लापता हो गया है। वहीं जिला महिला अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी के घर में भी कोरोना संक्रमण पहुंचने से जिला महिला और पुरुष दोनों अस्पतालों में सनसनी फैली रही है।

बता दें कि जिला चिकित्सालय पुरुष में सबसे पहले एक रिटायर्ड कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाया गया था। इसके बाद जिला चिकित्सालय की मैटर्न के पति कोरोना पाजिटिव पाये गये थे। जोकि अपनी पत्नी के साथ जिला चिकित्सालय परिसर में क्वार्टर में ही रहते हैं। रविवार को आये परिणामों में जिला चिकित्सालय पुरुष में दो लोगों को कोरोना पाजिटिव बताया गया है, इनमें से एक वार्ड ब्वाय है, जिसको स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस कर लिया है, इसको उपचार के लिए कोविड हाॅस्पिटल भिजवाया गया है, जबकि दूसरा व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पा रहा है। वह लापता हो गया है। विभागी सूत्रों के अनुसार इस व्यक्ति ने अपना एड्रेस जिला चिकित्सालय पुरुष के कर्मचारी के रूप में लिखवाया है। कोविड टीम के एक सदस्य का कहना है कि वह इस व्यक्ति को तलाश करा रहे हैं। बता दें कि तीन दिनों में तीसरा मामला है जोकि ट्रेस नहीं हो पा रहा है। इससे पहले तीन कोरोना पाजिटिव भी नहीं मिल पा रहे थे, इसमें से रविवार को एक व्यक्ति ट्रेस हो चुका है, जिसने जिला महिला चिकित्सालय का पता दिया था। इसके साथ ही जिला महिला चिकित्सालय के प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करने में लगी एक महिला कर्मचारी के घर भी कोरोना ने अपनी दस्तक दी है। इस महिला के शिक्षक कालौनी स्थित आवास में बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उनको कोविड हाॅस्पिटल ले जाया गया है।

Next Story