undefined

हिन्दू युवाओं की पहली पंसद बनी क्रांतिसेनाः ललित

नरा और जडौदा गांवों के युवाओं ने ग्रहण की हिन्दुवादी संगठन की सदस्यता, पार्टी कार्यालय पर हुआ अभिनंदन

हिन्दू युवाओं की पहली पंसद बनी क्रांतिसेनाः ललित
X

मुजफ्फरनगर। क्रान्ति सेना द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत मसूरंपुर क्षेत्र के गांवों नरा व जडौदा में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने क्रांति सेना की सदस्यता ग्रहण की। इन युवाओं का अभिनंदन आज प्रकाश चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर ललित मोहन शर्मा की उपस्थिति मे किया गया। संगठन में शामिल हुए इन युवाओं को मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी, जिलाध्यक्ष आनन्दं प्रकाश गोयल ने पटका पहनाकर क्रान्ति सेना की सदस्यता ग्रहण कराई और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन सभी का पार्टी में स्वागत किया।


कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्रान्ति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि क्रान्ति सेना की हिन्दूत्व वादी नितियो एवं आमजन मुद्दों पर कार्य करने से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में हिन्दू युवा क्रान्ति सेना मे शामिल हो रहे हैं। मडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी एवं जिलाध्यक्ष आनन्दं प्रकाश गोयल ने कहा कि हमें जातपात छोड़कर छोटे छोटे विवादो को भूलकर केवल और केवल हिन्दुत्व की बात करनी चाहिये। क्रान्ति सेना के सभी कार्यकर्ताओं को हिन्दू त्योहारों के चलते यह भी हमको ध्यान रखना होगा की हम अपने आसपास देखें कि हमारा कोई हिन्दू परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण त्योहार को मनाने से वंचित ना हो जाये। हम सब हिन्दू वीरों को मिलकर उस गरीब हिन्दू परिवार की मदद करनी चाहिए ताकि उसका परिवार उसके बच्चे त्योहारों को खुशी खुशी मना सकें।

कार्यक्रम मे जितेन्द्र गोस्वामी, मंगतराम, राजेन्द्र तायल, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अमित मित्तल, शुभमं गुप्ता, मोनू बसलं, गोरव माहेश्वरी ने क्रान्ति सेना मे शामिल होने वाले नरा निवासी अतुल शर्मा के नेतृत्व मे मनोज गुप्ता, अभिषेक, अभिषेक सैनी, राधे सैनी, रोहित सैनी, वंश सैनी, चिंटू सैनी, अनुज सैनी, रामगोपाल, शुभम, अनिकेत सैनी, दिपांशु राजपूत, संदीप, पवन सैनी, अमित सैनी, नितिश सैनी, सन्नी सैनी सहित अन्य साथियों का क्रान्तिसेना मे शामिल होने पर अभिनन्दन किया गया।

Next Story