undefined

लायंस क्लब उन्नति ने शिक्षकों संग माता-पिता का किया सम्मान

शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ एक अनोखा समारोह, हर किसी ने कार्यक्रम को सराहा। माता-पिता को बताया पहला गुरू।

लायंस क्लब उन्नति ने शिक्षकों संग माता-पिता का किया सम्मान
X

मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब उन्नति के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में नगर के प्रमुख अध्यापकों एवं क्लब सदस्यों के माता-पिता को शाल ओढाकर व शिक्षकों को साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह क्लब के अध्यक्ष निखिल मित्तल, सचिव मनीष जैन व क्लब एमटी सीए अजय अग्रवाल को मंचासीन किया गया उपरांत माता सरस्वती एवम सर्वपल्ली डा. राधाकृष्ण के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया गया एवम मंचासीन मुख्य अतिथि एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह को माल्यार्पण कर व शोल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता निखिल मित्तल ने की व सभा का सुन्दर संचालन क्लब एमटी श्रीमती रीना अग्रवाल व प्रथम मित्तल ने किया।


देर रात तक चले इस कार्यक्रम में 5 अध्यापकों का सम्मान करने के साथ ही क्लब सदस्यों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया, जिसमें अमित गर्ग माता श्रीमति पुष्पा गर्ग, अध्यक्ष निखिल मित्तल की माता श्रीमति कमलेश मित्तल, मनीष मित्तल माता श्रीमति संतोष बंसल, राहुल माहेश्वरी की माता श्रीमति सुनीता माहेश्वरी, डा. विवेक की माता श्रीमति सुदेश गुलाटी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शारदेन स्कूल के डायरेक्टर विश्वरतन एवं धारा रतन रहे। सम्मानित किए गए अध्यापकों में श्रीमती मीरा शर्मा,श्रीमती अनुराधा वर्मा,अनुराग सिंघल, डायरेक्टर दूनवैली स्कूल, निखिल भारद्वाज कोच बैडमिंटन, अरुण गोयल एवम डा. विवेक होम्यो की माता श्रीमती सुदेश गुलाटी पूर्व अध्यापिका आदि सभी को सम्मानित किया गया।

सभा में मुख्य रूप से अनिल कंसल (क्लब मार्केटिंग कम्युनिकेशन चौयरमैन एवम डिस्ट्रिक डायमंड), क्लब कोषाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, शालू मित्तल, अर्चना जैन, अमित गर्ग पूर्व जोन चौयरमैन, शिवांगी गर्ग, अतुल ऐरन, तनुजा ऐरनपूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डा. विवेक, डा. बलत, उपाध्यक्ष मनीष बंसल सीए, प्रतिभा बंसल, राहुल माहेश्वरी, रचना माहेश्वरी, राव माहेश्वरी, हेमलता माहेश्वरी, विशाल अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, राजेश मितल, मुकुल गोयल, नीतू गोयल, अनुज मित्तल, निधि अग्रवाल आदि अनेकों सदस्यों ने बढ़ चढ़कर प्रोग्राम में भाग लिया। सभा में उपस्थित सभी ने शिक्षकों के साथ माता पिता को भी जीवन का पहला गुरू मानते हुए सम्मानित करने के लिए आयोजित हुए समारोह को सभी ने सराहा।

Next Story