undefined

मुजफ्फरनगर में बढ़ा बाजार खुलने का समय-अब 9 से 9 तक की छूट

मुजफ्फरनगर में बढ़ा बाजार खुलने का समय-अब 9 से 9 तक की छूट
X


मुजफ्फरनगर। अनलाॅक-4 के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी शासन के अनुसार ही नवीन गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार अब जनपद में बाजार खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है। बाजार को सवेरे नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक खुला रखा जा सकेगा, जबकि वीकेंड लाॅक डाउन खत्म होने की दशा में अब केवल रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी।

बता दें कि 10 जुलाई को प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 55 घंटे का वीकेंड लाॅक डाउन घोषित किया था। पहले इसको सितम्बर तक भी बढ़ाया गया था, लेकिन बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केवल रविवार की साप्ताहिक बंदी के निर्देश दिये, जिससे वीकेंड लाॅक डाउन खत्म हो गया था। इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने भी नई गाइडलाइन जारी की है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद में सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक बाजार खुले रखे जा सकेंगे। अभी तक यह समय सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक ही निर्धारित था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बाजार केवल रविवार को साप्ताहिक बंदी में ही बंद रहेंगे। उन्होंने लोगों से इन नियमों का पालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए गाइड लाइन का प्रयोग करने की अपील भी की है।

Next Story