undefined

मंत्री संजीव बालियान ने कराया कोविड टेस्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट...!

मंत्री संजीव बालियान ने कराया कोविड टेस्ट, जानिए क्या रहा रिजल्ट...!
X

मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार में राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद डा. संजीव बालियान ने भी आज अपना कोविड टेस्ट जिलाधिकारी और सीएमओ की मौजूदगी में कराया। यह टेस्ट उन्होंने गढ़ी नौआबाद में शहीद मोहित बालियान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद ओपन कोविड टेस्ट सेंटर में कराया। वह खुद को क्वारंटाइन भी किये हुए थे और आज ही वह मोहित बालियान के संस्कार में शामिल होने के लिए घर से बाहर आये थे।

रविवार को जिला प्रशासन द्वारा महावीर चैक पर ओपन कोविड टेस्ट सेंटर का शुभारम्भ कराया। इसका उद्घाटन केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। महावीर चैक पर शुरू हुई इस कोविड टेस्ट सेंटर की सुविधा को लेकर उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा की तो वहीं लोगों से ज्यादा से ज्यादा जांच कराये जाने के लिए अपील करते हुए उनको कोरोना संक्रमण से जिले को बचाने के लिए सहयोग के लिए प्रेरित किया। इस दौरान यहां पर मौजूद प्रशिक्षित टीम के द्वारा मंत्री डा. संजीव बालियान का कोविड टेस्ट के लिए स्वैब सैम्पल लिया गया। उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मंत्री डा. संजीव बालियान ने अपना टेस्ट कराया, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही उनका पल्स आॅक्सीमीटर और थर्मल स्क्रीनिंग भी की गयी, जो नाॅर्मल पाई गयी। एडीएम ने बताया कि यह ओपन सेंटर सातों दिन काम करेगा। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लैब टैक्निशीयन और सहायक कर्मचारी की तैनाती कर दी गयी है। इस सेंटर पर प्रातः 10 बजे से एक बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक कोविड टेस्ट के लिए सैम्पल लिये जायेंगे। यहां पर आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन दोनों प्रकार के कोविड टेस्ट के लिए सैम्पलिंग की जायेगी। इसके साथ ही यहां पर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार की सुविधा भी की गयी है। होम आइसोलेशन के लिए लोगों के सवालों के जवाब भी यहां पर उपलब्ध रहेंगे।

Next Story