मुजफ्फरनगर पुलिस-24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, शत प्रतिशत रिकवरी
थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी थाना ककरौली के नेतृत्व में दिनांक 30/31-03-21 की रात्रि में ग्राम दरियापुर में अमित की दुकान से हुई चोरी का 100 प्रतिशत अनावरण एंव अपराध की रोकथाम हेतु थाना स्तर से टीम का गठन किया गया,

मुजफ्फरनगर। ककरौली पुलिस ने बड़ा गुडवर्क पेश करते हुए 24 घण्टे के अन्दर चोरी की वारदात से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल रहे तीन अभियुक्तों को शत प्रतिशत माल की बरामदगी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद मुजफ्फरनगर में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी थाना ककरौली के नेतृत्व में दिनांक 30/31-03-21 की रात्रि में ग्राम दरियापुर में अमित की दुकान से हुई चोरी का 100 प्रतिशत अनावरण एंव अपराध की रोकथाम हेतु थाना स्तर से टीम का गठन किया गया, मुखबिर की सूचना पर चोरी का सफल अनवारण करते हुये, अभियुक्तगण को फर्जी नम्बर प्लेट लगी मो.सा. व चोरी के 37023 रूपये, तथा व अभियुक्तगण के कब्जे से नायाजय अस्लाह बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना के मात्र 24 घण्टे के अन्दर खुलासा मय किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को न्यायिक हिरासत में भेजा जा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ.नि. संदीप कुमार
2- का. 830 ललित मोरल
3- का. 1580 देवेन्द्र राठी
4- का. 738 मोनपाल
5- का. 854 प्रशान्त कुमार
9- चालक का जयवीर सिंह
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. अभियुक्त प्रवेश कुमार पुत्र कालूराम निवासी ग्राम दरियापुर थाना ककरौली मु.नगर
2- अभियुक्त विक्रान्त पुत्र पाल सिंह गुर्जर निवासी उपरोक्त
3- अभियुक्त राकेश पुत्र धर्मदत्त सैनी निवासी उपरोक्त
पंजीकृत अभियोगों का विवरण-
1- मु.अ.सं. 36ध्2021 धारा 380,411 थाना ककरौली मु0नगर
2- मु.अ.सं. 37ध्2021 धारा 414,420,465 भादवि. थाना ककरौली मु.नगर ।
3- मु.अ.सं. 38ध्2021 धारा 3ध्25 शस्त्र अधि0 थाना ककरौली बनाम प्रवेश उपरोक्त
4- मु.अ.सं. 39ध्2021 धारा 3ध्25 शस्त्र अधि0 थाना ककरौली बनाम विक्रान्त उपरोक्त ।
5- मु.अ.सं. 40ध्2021 धारा 4ध्25 शस्त्र अधि. थाना ककरौली मु.नगर बनाम राकेश उपरोक्त
बरामदगी का विवरण-
1- कुल 37023ध्- रूपये
2- एक आधार कार्ड वादी
3- दो अदद तंमचा 315 बोर नाजायज तमंचा व 04.जिन्दा कारतूस, 315 बोर ।
4- एक अदद चाकू नाजायज
6- एक अदद मो.सा. फर्जी नम्बर प्लेट नं. क्स् 7ै ।ठ 5674 चैचिस नं. डठस्भ्।10म्श्र89ठ12777 इन्जन नं. भ्।10म्।819837291 स्पेन्डर प्लस रंग काला नीला
अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।