undefined

मुजफ्फरनगर पुलिस-हरियाणा में हुई चोरी, मण्डी में पकड़े आरोपी

मुजफ्फरनगर पुुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। बुधवार को नई मण्डी थाना पुलिस ने जहां 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया, तो वहीं हरियाणा में हुई टैªक्टर चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एसएसपी अभिषेक यादव को गुडवर्क पेश किया है।

मुजफ्फरनगर पुलिस-हरियाणा में हुई चोरी, मण्डी में पकड़े आरोपी
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार नई उपलब्धियों के साथ सफलता के आयाम स्थापित कर रहा है। आज नई मण्डी पुलिस ने एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व मेें दो गुडवर्क करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें हरियाणा में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का भी पुलिस ने अनावरण कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मण्डी पुलिस द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र के मौहल्ला शिवनगर गांधी कालोनी से 04 जुआरी अभियुक्तगण को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। थाना नई मण्डी प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि इन जुआरियों के पास से पुलिस टीम ने 27,500 रुपये नकद और 03 एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार किये गये सभी चारों आरोपी गांधी कालौनी के ही निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये इन जुआरियों में इन्द्रजीत पुत्र खुशहाल सिंह निवासी गली नंम्बर 8, वरुण पुत्र हरिकिशन निवासी गली नम्बर 11, राकेश पुत्र लेखराज निवासी गली नम्बर 13 तथा राजीव पुत्र गोपाल निवासी गली नम्बर 11 शामिल हैं।

इसके अलावा नई मण्डी कोतवाल योगेश शर्मा ने दूसरे गुडवर्क में हरियाणा में हुई ट्रैक्टर चोरी को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरियाणा से चोरी के ट्रैक्टर मय ट्राली सहित 02 शातिर चोर अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस चैकिंग के दौैरान थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा बिलासपुर कट से 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस टीम ने 01 सोनालिका ट्रैक्टर मय ट्राली नम्बर एचआर06 एएस-7750 के अलावा 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 चाकू नाजायज बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजन पुत्र दीपचन्द निवासी पुट्ठा थाना खतौली मुजफ्फरनगर और राजेश पुत्र सलेकचन्द निवासी ग्राम सलारपुर थाना जानसठ मुजफ्फरनगर शामिल हैं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामद उपरोक्त सोनालिका ट्रैक्टर मय ट्राली थाना चांदनीबाग जनपद पानीपत हरियाणा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-534/20 धारा-379 भादवि से सम्बन्धित है।

Next Story