undefined

मुजफ्फरनगर........ हाथों में तिरंगा लेकर दौड़े पुलिसकर्मी,कप्तान ने किया सम्मानित

आजादी के अमृत महोत्सव पर आम जन-मानस मे तिरंगे के प्रति सम्मान तथा देश के प्रति राष्ट्रियता की भावना को जागृत करने के उददेश्य से पुलिसकर्मीयो ने हाथो मे तिरंगा लेकर लगाई हाफ मैराथन दौड

मुजफ्फरनगर........ हाथों में तिरंगा लेकर दौड़े पुलिसकर्मी,कप्तान ने किया सम्मानित
X
मुजफ्फरनगर। आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर 05 किमी0 की हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसको एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन ग्राउण्ड हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मैराथन में प्रथम 5 स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।



मैराथन दौड़ में क्षेत्राधिकारी नगर श्री कुलदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी मण्डी श्री हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी श्री देवव्रत वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी डा0 रविशंकर मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने हाथ में तिरंगा लेकर प्रतिभाग किया गया । मैराथन दौड़ पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर सिविल लाईन से मदन स्वीट्स के बराबर से होते हुए रेलवे रोड से प्रकाश चौक से महावीर चौक से मीनाक्षी चौक से शिव चौक से नावल्टी चौक से अंसारी रोड होते हुए मालवीय चौक से महिला थाने के सामने से पुलिस लाईन स्थित मन्दिर परिसर में समाप्त हुई । उपरोक्त मैराथन दौड़ का उददेश्य आम जन-मानस में तिरंगे के प्रति सम्मान तथा देश के प्रति राष्ट्रियता की भावना जागृत करना है।




एसएसपी ने मैराथन दौड़ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें कांस्टेबल सुशील कुमार, पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर, पुष्पेन्द्र थाना सिखेडा, प्रमोद थाना कोतवाली नगर, कांस्टेबल नरेश थाना नई मण्डी एवं कांस्टेबल गौरव थाना भौराकला को पुरस्कृत किया गया।




Next Story