Muzaffarnagar...डीएवी काॅलेज में छात्र-छात्राओं का हंगामा
स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में भारी अनियमितता का आरोप, अनुपस्थित दर्शाकर किया अधिकांश को फेल, रालोद छात्र सभा और छात्र नेता अमन जैन के नेतृत्व में किया प्राचार्य का घेराव, जताया आक्रोश। प्राचार्य ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर किया संशोधित परिणाम जारी करने का आग्रह।

मुजफ्फरनगर। स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा में अधिकांश विद्यार्थियों को फेल किये जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को आर्य समाज रोड स्थित डीएवी महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य का घेराव करते हुए भारी हंगामा किया। इस दौरान रालोद छात्र सभा और छात्र नेता अमन जैन के नेतृत्व में यहां प्रदर्शन में जुटे विद्यार्थियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया। वहीं प्राचार्य ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर विद्यार्थियों के द्वारा लगाये जा रहे परीक्षा में भारी अनियमितता के आरोपों से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
डीएवी डिग्री काॅलेज आर्य समाज रोड मुजफ्फरनगर में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद अधिकांश विद्यार्थियों के फेल होने पर आज काॅलेज के छात्र संघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में बीए, बी. काॅम. और बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डाॅ. संजीव मित्तल का घेराव करते हुए प्रदर्शन कर भारी हंगामा किया। इस दौरान प्राचार्य को चैधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि शुक्रवार को चैधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर ;बीए, बीएससी और बीकाॅम. एनईपी-2020द्ध का परीक्षाफल जारी किया गया था, जिसमें डीएवी काॅलेज के बीएससी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षाफल में अधिकांश परीक्षार्थियों की एक या अधिक विषयों में अनुपस्थिति दर्शायी गई है, जबकि सभी ने अपनी सभी परीक्षाएं दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो रिजल्ट पिछले वर्ष जारी होना था उसे 1 वर्ष बाद जारी किया गया और उसके बाद भी परीक्षा परिणाम में इतनी अनियमितता हैं जिससे सभी विद्यार्थियो का भविष्य अंधकारमय होने की कगार पर है। इसमें अनुपस्थित दर्शाये गये विद्यार्थियों को फेल कर दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से छात्र संघ नेता अमन जैन ने परीक्षाफल में दर्शायी गई अनुपस्थिति की त्रुटि में 7 दिन के भीतर संशोधन कर परीक्षाफल पुनः घोषित करने, परीक्षाफल में हुई इस त्रुटि का कारण सार्वजनिक करते हुए इससे संबंधित अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की मांग की है। छात्र नेता विशु ने कहा कि छात्र संघ एवं परीक्षार्थियों की द्वि-सूत्रीय मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए 7 दिन के भीतर समाधान न कराने पर सभी स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थी उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से विशु, कपिल, फैज, फाजिल, रुचिन, नितिन गौतम, अफसा, इल्मा, हिमांशु, गौरव, अनमोल, सायरा, सिमरन, साबिर बालियान, सादिक, सुहैल, सुहाना, रितिका आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले को लेकर काजी फैज के नेतृत्व में प्राचार्य का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। रालोद कार्यकर्ताओं ने डीएवी काॅलेज में धरना दिया। ज्ञापन में विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कराने के लिए मांग की गयी। इस प्रदर्शन में रालोद छात्र सभा से छात्र नेता काजी फैज, ध्रुव राठी, हिमांशु बालियान, आकाश बालियान, सुहेल सिद्दीकी, सबीर बालियान, नितिन गौतम, अनस मंसूरी और प्रभावित छात्र एवं छात्राएं शामिल रहे। वहीं प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को लेकर आज ही महाविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा गया है। इसमें छात्रों की समस्याओं को उठाते हुए परीक्षा परिणाम संशोधित कर छात्र हित में उसको जल्द से जल्द पुनः घोषित करने की मांग की गयी है।