मुजफ्फरनगर....डीएम कार्यालय पर वृद्धा ने किया आत्मदाह का प्रयास
भूमि पर अवैध कब्जे से परेशान वृद्धा ने भाई के साथ पहुंचकर कलेक्ट्रेट में अपने ऊपर छिड़का तेल, सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कार्यालय बुलाकर सुनी पीड़ा, एडीएम प्रशासन से कराई जांच तो खुल गई भूमि कब्जाने के झूठे आरोप की कहानी।

मुजफ्फरनगर। अपनी भूमि पर कथित अवैध कब्जे की शिकायत के मामले में जिले से मंडल स्तर तक गुहार लगाने के बाद थक चुकी एक वृद्धा ने आज अपने भाई के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया। इस वृद्धा ने अपने भाई के साथ मिलकर पहले अपने ऊपर तेल छिड़का और फिर खुद को आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच डीएम कार्यालय पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वृद्धा और उसके भाई को दबोच लिया। जिस समय हंगामा हुआ, डीएम अपने कार्यालय में जनशिकायतों का निस्तारण कर रहे थे। उन्होंने मामले में एडीएम प्रशासन से जांच कराई तो मामला ही उलट निकला। वृद्धा अपनी जिस भूमि पर अवैध कब्जा बता रही है, उसको पूर्व में बिक्री कर दी गयी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला निवासी वृद्धा जगवीरी पत्नी स्व. अतर सिंह मंगलवार को अपने पुत्र के साथ कलेक्ट्रेट पहंुची। यहां डीएम कार्यालय पर पहुंचने के बाद वृद्धा ने अपनी समस्या का समाधान नहीं होने का शोर मचाते हुए अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इस बीच उसका बेटा भी उसके साथ आत्मदाह का प्रयास करने लगा। यह देखकर डीएम कार्यालय पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भागकर दोनों को पकड़ा और तेल की कैन उनसे छीन ली। हंगामा होने के समय डीएम चंद्रभूषण सिंह अपने कार्यालय में ही मौजूद थे और एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ जन शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। सुरक्षा कर्मियों ने वृद्धा और उसके पुत्र को डीएम के सामने पेश किया और आत्मदाह के प्रयास की जानकारी दी।
डीएम ने वृद्धा से समस्या जानी तो उसने बताया कि उसकी गांव में खसरा नम्बर 783 के तहत भूमि है। इस पर काफी दिनों से सोमपाल पुत्र रामसिंह ने गुण्डागर्दी के बल पर कब्जा किया हुआ है, वह इस पर अवैध रूप से निर्माण कर रहा है। इस मामले में 11 जुलाई 2022 को उसने एसडीएम बुढ़ाना को शिकायत की थी। शिकायत के बाद एसडीएम बुढ़ाना ने दोनों पक्षों को मौके पर यथास्थिति बनाने के लिए कहा था और जांच का आश्वासन दिया गया। इसके बाद सोमपाल सिंह ने उनकी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया। इसको लेकर जगवीरी ने सहारनपुर मंडल के आयुक्त को भी शिकायत की और अवैध कब्जा रोकने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की। जगबीरी ने डीएम को बताया कि इसके बाद भी उसकी भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है। वह परेशान है और आरोपी पक्ष उनको लगातार धमकी दे रहा है। इसमें कार्यवाही की मांग वृद्धा ने डीएम से की।
एडीएम प्रशासन ने जांच कर पकड़ा बहन-भाई का झूठ
डीएम ने तत्काल ही एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को मामले की जांच पड़ताल करने के लिए निर्देश दिये। एडीएम प्रशासन ने बताया कि वृद्धा जिस भूमि को अपनी बताकर अवैध निर्माण करने क आरोप लगा रही है, वह भूमि पूर्व में उसके द्वारा विक्रय कर दी गयी है। खरीदार पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए शिकायत की जा रही है। डीएम ने सच्चाई सामने आने पर वृद्धा के साथ आये उसके भाई को कड़ी फटकार लगाई।