undefined

मुजफ्फरनगर......पुलिस ने वांछित फर्जी पत्रकार को दबोचा, तीन साथी पहले ही जा चुके है जेल

फर्जी पत्रकारिता का रौब दिखाकर मामलो का समाधान कराने व डरा धमकाकर रूपये वसूलते थे

मुजफ्फरनगर......पुलिस ने वांछित फर्जी पत्रकार को दबोचा, तीन साथी पहले ही जा चुके है जेल
X

मुजफ्फरनगर। जिले मे फर्जी पत्रकारिता की आड मे लोगो को डरा धमकाकर पैसे ऐंठने के मामले मे वाछित चल रहे एक फर्जी पत्रकार को पुलिस ने सरकारी अस्पाताल के सामने से उस समय धर-दबोचा जब वह यहां से भागने की फिराक के इरादे से खडा था। आपको बता दे कि पिछले महिने 06 जून 2022 को एक महिला ने चार लोगो पर फर्जी पत्रकार बनकर एक मामले मे फैसला कराने हेतु वदिया से नकदी लेना व जबरन घर मे घुसकर फर्जी मुकदमें में फसाने की घमकी देकर व डराकर और अधिक पैसे मांगनें के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर 04 अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले मे पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसमे पुलिस वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।

जिसमे आज एसएसपी विनीत जायसवाल के अगुवाई में शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के निर्देश पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अस्पाताल चौराहा मुजफ्फरनगर से सुमित पुत्र सुशील निवासी केवलपुरी कच्ची सडक पुलिस चौकी के सामने, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर को पकडकर जेल भेज दिया है।


Next Story